ब्रेकिंग न्यूज
नगला गोलगेट में अक्षत कलश यात्रा में झूमें श्रद्धालु
  • नगला गोलगेट में अक्षत कलश यात्रा में झूमें श्रद्धालु

नगला। क्षेत्र के नगला बाईपास से नगला बचाओ कमेटी व यात्रा संयोजको के माध्यम से शांतिपुरी गेट शिव मंदिर तक अयोध्या से पूजित दिव्य अक्षत कलश यात्रा आयोजित की गई। सैकड़ो की संख्या में पारम्परिक वेशभूषा मे महिलाओ के साथ बुजुर्ग, बच्चे, पुरुष, जय श्री राम के जयकारों से साथ कलश यात्रा में शामिल हुये।
बाईपास से कलश यात्रा शांतिपुरी गेट होते हुये वापस गोलगेट के शिव मंदिर में पहुंची जहा पर भक्तजनों ने आरती ,श्री राम भजन के बाद प्रशाद ग्रहण किया।

कार्यक्रम यात्रा संयोजक सुनील रोहिला, डॉ अनिल शर्मा, अंगद गुप्ता, अनिल यादव, कृष्ण गुप्ता, रामेश्वर गुप्ता, रहे।

इस दौरान महेंद्र कुमार वाल्मीकि, नारायण सिंह अरमोली, वेलकम रेस्टोरेंट ऑनर प्रकाश बिष्ट, हरीश जोशी, हेमा जोशी , किरण वर्मा , विमला रावत, सुरेश प्रजापति समेत सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

नगला बचाओ कमेटी सदस्य नारायण अरमोली ने कहा कि अयोध्या से पूजित अक्षत कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ सनातनियों के राम मंदिर से जुड़ाव व भगवान श्री राम के प्रति श्रद्धालुओ की भावनाओ को प्रकट करती है। कहा की 22 जनवरी को हर घर में दिवाली का माहौल होगा।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!