युको बैंक ने मनाया 82वा स्थापना दिवस
- युको बैंक ने मनाया 82वा स्थापना दिवस
- ग्राहकों को दी बैंक की योजनाओं की जानकारी
शांतिपुरी। क्षेत्र के गोलगेट में स्थित युको बैंक में 82 वा स्थापना दिवस बैंक मैनेजर गुंजना गरबियाल की अगुवाई में बैंक स्टॉफ व ग्राहकों व ग्रामीणों के साथ केक काटकर धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान बैंक में पहुँचे ग्राहकों को बैंक की योजनाओं की जानकारी देते हुये बताते हुये बैंक मैनेजर गुंजना गरबियाल ने कहा कि बैंक ने हमेशा अपने कस्टमर के साथ एक परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार किया है। जिससे 82 साल में युको बैंक का परिवार लगातार बढ़ता रहा है। कहा कि युको बैंक ने हमेशा अपने कस्टमर के लिये सुविधाजनक और कई महत्वपूर्ण योजनाये चलाई है। जिसका समय समय पर ग्राहकों को लाभ मिला है।
इस दौरान बैंक मैनेजर गुंजना गरबियाल, अमित राणा, युवराज, अनीश अहमद, कार्तिक, विक्की, श्री राम, अमर, कमल भट्ट, गोविंद भट्ट आदि मौजूद रहे।