शांतिपुरी में जीआईसी विद्यालय के एनoएसoएसo का सात दिवशीय शिविर का शुभारम्भ
- एनएसएस शिविर में होता है आदर्श स्वयंसेवक का निर्माण:बुधानी
शांतिपुरी। मंगलवार को आदर्श विद्यालय राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी के एनएसएस छात्र-छात्राओं का स्थानीय गांधी निधि स्कूल में सात दिवशीय विशेष शिविर का मुख्य अतिथि सेवानिवृत जिला खादी ग्राम उद्योग अधिकारी भुवन चंद्र बुधानी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला कर शुभारंभ किया।
उन्होंने विद्यालय परिवार व एनएसएस स्वयंसेवकों को शिविर शुभारंभ व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और कहा कि एनएसएस के विशेष शिविरों में छात्र-छात्राओं को वह सभी शिक्षाएं दी जाती हैं जिसमें सत प्रतिशत आदर्श स्वयंसेवकों का निर्माण होता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से शिविर में अनुशासन व सेवाभाव के साथ कार्य करने की अपील की। पूर्व जिलापंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिशन कोरंगा, सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष से.नि. कैप्टन देवेन्द्र सिंह कोरंगा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर छात्र-छात्राओं से समाज सेवा, जन जागरूकता व स्वच्छता के क्षेत्र में बेहत्तर काम कर एक आदर्श स्वयंसेवक बनने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका पंवार व अर्थशास्त्र के प्रवक्ता फकीर चंद स्वयंसेवकों को एनएसएस के उद़ेश्यों एवं कार्यों की जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य नरबहादुर चंद ने अतिथियों आभार व्यक्त किया और शिविर के सात दिवशीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में गांधी स्मारक निधि प्रबंधक राजकिरन तिवारी, भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा, नंदन सिंह बिष्ट, रानी बसेड़ा, प्रभा राणा, कार्यालय प्रमुख माधवानंद बहुगुणा,मोहन प्रसाद, डा. बीसी भट्ट, प्रताप सिंह कोरंगा, विजय जोशी, मयंक तिवारी, अमरेश पटेल, चंदन नेगी, विपिन पाण्डे, हेमा धामी, निहारिका पाण्डे, प्रकाश सिंह रावत, रश्मि प्रजापति आदि मौजूद रहे।