शांतिपुरी में आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज 7 फ़रवरी को (आज)
- शांतिपुरी में आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट का आगाज 7 फ़रवरी (आज)
शांतिपुरी। मुहिम नशे के खिलाफ को लेकर ग्रीन क्लब शांतिपुरी के तत्वधान मे दिन रात्रि दो दिवशीय 7 और 8 फरवरी बुधवार व गुरुवार को आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिये शांतिपुरी न०२ खेल मैदान सज चुका है।आल इंडिया बॉलीबोल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 7 फरवरी (आज) 2024 को सुबह 10 बजे से होगा।
कार्यक्रम मुख्य आयोजक मुन्ना त्रिपाठी ने बताया कि कार्यकम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी उधमसिंहनगर उदय राज सिंह के करकमलो के द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि दो दिवशीय प्रतियोगिता मे नेशनल स्तरीय 8 टीमों के बीच कप को जितने के लिये जबदस्त संघर्ष देखने को मिलेगा। कार्यक्रम के मैच दिन व रात्रि मे खेले जाएंगे ।
अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग शेखर त्रिपाठी, विनोद कोरंगा, प्रताप कोरंगा, सुभाष जोशी, नारायण सिंह बिष्ट, राजेंद्र शर्मा, बिशन सिंह कोरंगा, नारायण कोरंगा, यशु कोरंगा, नीरज रावत, जीवन कोरंगा, जीपी उपाध्याय, मनोहर जोशी, मोहन सिंह कोरंगा लक्खा, योगेंद्र बिट्टू कोरंगा, भूपाल दानु, दीपक तिवारी, जगदीश कांडपाल, क्षितिज जोशी, कन्नू दफौटी, कृष्णा रौतेला, करण, लक्की कोरंगा, पंकज कोरंगा, करन , राहुल कोरंगा, आदि मौजूद रहे।
इन नेशनल स्तरीय टीमों के बीच रहेगा मुकाबला
शांतिपुरी। इंडियन आर्मी, नॉर्दन रेलवे, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर, यूपीसीएल, एच आर सी संभल, शांतिपुरी बॉलीबॉल क्लब, फैज़ाबाद हॉस्टल, मुजफ्फरनगर् बॉलीबॉल क्लब
ये रहेगी इनामी राशि
शांतिपुरी।आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट मे विजेता टीम को ट्रॉफी व 71 हज़ार रुपये तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व 51 हज़ार रुपये का प्राइज दिया जायेगा।इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरज् व अन्य कई इनाम भी खिलाड़ियों को दिये जाएंगे।
ऐतिहासिक होगा आॉल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट
शांतिपुरी। नशे से दूरी थीम पर ग्रीन क्लब द्वारा आयोजित आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट ऐतिहासिक होगा। यह बात कहते हुये मुख्य आयोजक मुन्ना त्रिपाठी (खीमानंद) ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओ में खेल के प्रति लगाव बढ़ेगा। कहा कि नेशनल स्तरीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन से युवाओ को खेल कि बारीकियों और खेल को बेहतर बनाने का मौका मिलेगा। कहा कि साथ ही मैदान में लाइटिंग, बैरिकेटिंग, अतिथि स्वागत, दर्शक दीर्घा, वाहन पार्किंग, साउंड ,खिलाड़ियों के खानपान, रहने कि व्यवस्था आदि की तैयारी कर ली गई है।