इंदर सिंह मेहता ने 14-7 वोट से किया रुद्रपुर सीट पर कब्जा
- इंदर सिंह मेहता ने 14-7 वोट से किया रुद्रपुर सीट पर कब्जा
- शांतिपुरी न04 प्रत्यासी शेर सिंह कोरंगा को 7 वोटो से हराया।
शांतिपुरी/ उधमसिंहनगर। उधमसिंहनगर दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की प्रबंधक कमेटी के रुद्रपुर क्षेत्र से शांतिपुरी न०२ निवासी इंदर सिंह मेहता (14 वोट) ने शांतिपुरी न०४ निवासी शेर सिंह कोरंगा (7 वोट) को 7 वोटो से मात देकर रुद्रपुर सीट पर कब्ज़ा किया। वही दो वोटरों के वोट सही ना पाये जाने पर निरस्त किये गये।
उधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्र के लिये शांतिपुरी न02 से इंदर मेहता व शांतिपुरी न04 से शेर सिंह कोरंगा ने डायरेक्टर की दावेदारी पेश की थी। अंत में चुनाव में इंदर सिंह मेहता ने जीतकर रुद्रपुर सीट अपने नाम की।
योजनाओं को धरातल पर उतारने का करेंगे प्रयास। शांतिपुरी। नवनियुक्त अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने कहा की वह क्षेत्र की दुग्ध से संबंधित समस्याओ को निराकरण करने का प्रयास करेंगे। वही संघ के माध्यम से जो भी योजनाये चलती है उन्हे धरातल पर उतारने का प्रयास् करेंगे। जो माताए बहने खेतो में दिन रात कर मेहनत करती है उन्हे दुग्ध के सामानो में सब्सिडी व दूध का उचित मूल्य दिलाने के लिये प्रयासरत रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल महाराष्ट से लिया आशीर्वाद
शांतिपुरी। नवनिर्वाचित दुग्ध डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर सिंह मेहता ने पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व राज्यपाल महाराष्ट भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकत कर आशीर्वाद लिया। वही भगत सिंह कोश्यारी ने आशीर्वाद देते सबके साथ मिलकर कार्य करने और एक टीम बनाकर काम करने व महिलाओ के उत्थान, दुग्ध मूल्य, व महिलाओ को आगे बढ़ाने का प्रयास करने कि भी बात कही।