ब्रेकिंग न्यूज
इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाडी धन सिंह कोरंगा ने वितरित किये कम्प्यूटर कोर्स के प्रमाणपत्र
  • इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाडी धन सिंह कोरंगा ने वितरित किये कम्प्यूटर कोर्स के प्रमाणपत्र
 उधमसिंहनगर/शांतिपुरी। उधमसिंहनगर के ग्राम शांतिपुरी न०२ मे स्थित एबीसीएसए (अखिल भारतीय कम्प्यूटर शिक्षा अभियान) द्वारा संचालित कृष्णा कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर में मुख्य अतिथि इंटरनेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाडी व उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम कप्तान धन सिंह कोरंगा व संचालक मोहन सिंह कोरंगा ने बच्चों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के प्रमाणपत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते मुख्य अतिथि धन सिंह कोरंगा व अन्य
प्रमाणपत्र वितरित करते मुख्य अतिथि धन सिंह कोरंगा व अन्य
प्रमाणपत्र वितरित करते मुख्य अतिथि धन सिंह कोरंगा व अन्य
प्रमाणपत्र वितरित करते मुख्य अतिथि धन सिंह कोरंगा व अन्य
       
  इस दौरान धन सिंह कोरंगा ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये अपने संघर्षो व अनुभव को बच्चों के साथ साझा किया। उन्होंने वर्तमान समय में कम्प्यूटर शिक्षा को जरूरी बताते हुये कहा कि कम्प्यूटर सीखे हुये बच्चे के लिये सरकारी व प्राइवेट, या स्वय व्यवसाय में रोजगार के कई रास्ते खुले होते है।
          वही कम्प्यूटर् कोचिंग संचालक मोहन सिंह कोरंगा ने कहा कि हमें समय से कम्प्यूटर की बेसिक या एडवांस कोर्स करके सर्टिफिकेट लेकर रोजगार के अवसर तलाशने चाहिये। उन्होंने बताया की कृष्णा कम्प्यूटर एजुकेशन सेंटर कम्प्यूटर सेंटर अखिल भारतीय कम्प्यूटर शिक्षा अभियान की शाखा है जो की आईएसओ सर्टिफाइड व भारत सरकार एनसीटी दिल्ली में पंजीकृत संस्थान है।
            
कार्यक्रम के दौरान भावना रावत, चित्रा अधिकारी व दीपाली रावत ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये वही लक्ष्मी, युवराज कोरंगा, पायल दानू, अंजलि, ममता कोरंगा ने लक्की ड्रा पुरुस्कार भी जीते।
कार्यक्रम में गोविंद बल्ल्भ, ज्योति दानू, पूजा कोरंगा, तुषार बोरा, आयुषी कुवार्बी, खुशबू जोशी, हिमांशु कोरंगा, कुणाल शाही, मोहिनी आर्या, खुशी कोरंगा, लक्ष्मी, ममता कोरंगा, अंजलि , वेदांस तिवारी, सानिया, गौरी गड़िया, रिया , हिमानी आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!