ब्रेकिंग न्यूज
हमे कर दिया डिलीट, कैसे चुने सरकार , कार्यवाही की मांग

आंनदपुर में निर्वाचन सूची से नाम कटने से हुए वोट देने से वंचित 15 नागरिक

  • बोले नागरिक- हमे कर दिया डिलीट कैसे चुने सरकार

 उधमसिंहनगर/ शांतिपुरी। उधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर ब्लांक में किच्छा तहसील के स्वतंत्रता सेनानी ग्राम आनंदपुर में बूथ संख्या 144 में वर्तमान क्षेत्रपंचायत सदस्य प्रतिनिधि समेत गांव के करीब 15 जीवित संभ्रांत नागरिकों के नाम निर्वाचन सूची से कटने से वोट देने से वंचित हो गये है।

शुक्रवार प्रात: मतदान केन्द्र पहुँचे क्षेत्रपंचायत सदस्य रूबी सिंह के पति राजेश प्रताप समेत बीरेन्द्र पुत्र रामेश्वर, राजकुमार पाण्डे पुत्र रामनगीना पाण्डे, नगेन्द्र कुमार पुत्र मेवाराम सिंह, वीरेश्वर सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह, अरविंद कुमार पुत्र मिथिलेश सिंह, रूद्रप्रताप सिंह पुत्र रमेश सिंह, सरदार बहादुर सिंह पुत्र जमुना सिंह, चरन पुत्र पतरू, सुग्रीव सिंह पुत्र जंग बहादुर सिंह, पूजा कुशवाहा पत्नी रवीन्द्र कुशवाहा, अमित कुमार गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता, हल्धर प्रसाद पुत्र वैजनाथ, ब्रहम्म देव पुत्र वंश राज व राधा पत्नी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्वाचन सूची मे उनका नाम् डिलीट शो होने पर पीठासीन अधिकारी ने वोट डालने से रोक दिया। सूची से गलत तरीके से नामों को डिलेट करने की शिकायत मतदाताओं ने निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन से की। लेकिन समस्या का हल करने के बजाय चुनाव आयोग की टीम ने आकर उनसे औपचारिकता वश प्रार्थना पत्र लिखवा कर ले गये। नतीजा यह हुआ कि अपने व्यस्तत्म कार्यक्रम से समय निकालकर अपनी सरकार चुनने गये सभी मतदाताओं को बगैर मतदान् किए ही बैरंग वापस लौटना पड़ा।
फोटो। आनंदपुर मे निर्वाचन सूची से नाम कट जाने के कारण बगैर मतदान के वापस लौटते मतदाता।

शांतिपुरी में शांतिपूर्ण रहा मतदान
शांतिपुरी। शांतिपुरी में विवाह उत्सवों एवं गेहूं कटाई के व्यस्तत्म कार्यक्रम के बावजूद अधिकांश लोग प्रात:काल से ही मतदान के लिए पहुंचना शुरू हो गये थे।

यहां जवाहरनगर के चार, शांतिपुरी नंबर एक में एक, खमियां नंबर दो में दो, शांतिपुरी नंबर तीन में एक, खमियां नंबर चार में दो, व रजपुरा के दो मतदान केन्द्रों पर शांतिपुर्ण मतदान हुआ। जिसमें महिला, पुरूष, बुजुर्गों व दिव्यांगों समेत नऐ वोटरों ने मतदान में रूचि दिखाई। 

बुजुर्गो में दिखा युवा जोश

कलावती देवी (91 साल)
सनीली देवी (92 वर्ष)

 

राष्ट्र की मजबूती के लिये किया मतदान । धन सिंह कोरंगाशांतिपुरी।धनसिंह कोरंगा अर्न्तराष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाडी धन सिंह कोरंगा ने कहा कि मेरा वोट राष्ट्र की मजबूती व देश के सर्वांगीण विकास के लिए है। मुझे विश्वास है कि हमारी चुनी हुई सरकार वहीलचियर क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में मददगार साबित होगी।

 

वोट पहला वोट युवाओ के रोजगार के नाम। सलोनी रौतेला

शांतिपुरी। मुझे अपने देश की सरकार चुनने का पहली बार मौका मिला। मैने स्व विवेक से पूरे उत्साह के साथ मतदान किया है। मुझे विश्वास है कि मेरी चुनी हुई सरकार युवाओं के लिए ढ़ेर सारे रोजगार लेकर आयेगी।
फोटो।पहली बार वोट देकर खुशी दर्शाती सलोनी रौतेला

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!