इंदर मेहता ने किया नये जीएम राजीव मेहता का स्वागत
- इंन्दर मेहता जीएम राजीव मेहता से की उत्पादको की समस्याओ को लेकर चर्चा
शांतिपुरी। दुग्ध संघ अध्यक्ष रुद्रपुर इंदर सिंह मेहता ने समीक्षा मीटिंग के दौरान खटीमा दुग्ध संघ के नये जीएम राजीव मेहता का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादको की समस्याओ और सुझाव को भी जीएम राजीव मेहता के सम्मुख रखी।
उन्होंने बताया कि समीक्षा के दौरान जीएम राजीव मेहता ने सभी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुये कहा कि किसी की भी लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। वही मार्केटिंग को भी चुस्त दुरुस्त बनाकर दुग्ध संघ को आगे बढ़ाया जायेगा।समीक्षा के दौरान दुग्ध उत्पादको व दुग्ध संघ के हितो को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।