सैंट लामार्ट विद्यालय मे विद्यार्थी परिषद का गठन
- सैंट लामार्ट विद्यालय मे विद्यार्थी परिषद का गठन
- मुख्य अतिथि नैंनीताल बैंक शाखा प्रबंधक मुकेश रौतेला ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ स्थित सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद का गठन् किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक शाखा प्रबंधक नगला मुकेश रौतेला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
उन्होंने विद्यार्थी जीवन को पूरे जीवन का स्वर्णिम काल बताते हुए कहा कि जीवन में नेतृत्व की शुरुआत यहीं से होती है और इससे व्यर्थ नहीं गवाना चाहिए सीखने की इच्छा ही मनुष्य को आगे बढ़ाती है। विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने बच्चों से जिम्मेदारी और सहनशीलता से पदो की गरिमा का निर्वाहन करने का आग्रह किया।
विद्यालय मे हेड बॉय कमल खाती, हेड गर्ल दिया कोरंगा, वाइस हेड बॉय प्रशांत मिश्रा वाइस हेड गर्ल आस्था गोस्वामी, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय कवि नाथ गोस्वामी, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन बॉय भविष्य कोरंगा स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल ऋतु वर्मा, वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल रश्मि गढ़िया, कल्चरल इंचार्ज बॉय दीपांशु आर्य, कल्चरल गर्ल इंचार्ज प्रियांशी चंदोला को चुना गया।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम अयोजित किये गये। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक प्रमोद वर्मा, अकादमिक निदेशक उमेश बोरा, प्रिंसिपल ब्रिज मोहन कुनियाल, समन्वयक दीक्षा चंद, खुशाल कोरंगा, सुमित्रा घोष, योगिता कोरंगा, संजीव, मुस्तकीम, सरिता पासवान, पिंकी, आरएस मेर, मनीष,गौरव, रूपाली, वन्दना पांडे, यशवर्धन आदि उपस्थित रहे।