खेल मैदान की बड़ी हुई घास पर किया दवाई का छिड़काव
- खेल मैदान की बड़ी हुई घास पर किया दवाई का छिड़काव
शांतिपुरी। शांतिपुरी खेल मैदान में बड़ी हुई घास को समाप्त करने के लिए युवा सामाजिक कार्यकर्ता शेखर कोरंगा द्वारा मैदान में घास की छंटाई की गई एवं घास सूखने व सांप – कीटों से बचाव हेतू दवा का छिड़काव भी किया।
शेखर कोरंगा ने कहा कि खेल मैदान मे सुबह और देर शाम तक बच्चे, बुजुर्ग, महिलाये आदि टहलने व एक्ससाइज करने आते है खेल मैदान की बड़ी हुई घास मे कीड़े, सांप आदि ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा सकते थे जिस कारण खेल मैदान मे दवाई का छिड़काव किया गया।