ब्रेकिंग न्यूज
भगवान राम के चरित्र का अनुकरण करना चाहिये।डॉ गणेश उपाध्याय

शान्तिपुरी। भगवान राम के चरित्र का अनुकरण करना चाहिये। यह बात  रामलीला कमेटी गोकुल नगर, तुर्कागोरी मे रामलीला का शुभारंभ डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस व पूर्व सलाहकार उत्तराखंड सरकार ने फीता काट शुभारंभ करते हुये कही। अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम सब लोगों को भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम ,लक्ष्मण ,भरत सीता, शत्रुघ्न व हनुमान जी के पात्रों का अनुकरण करना चाहिए। केवल 10 दिन आकर रामलीला देखना हमारा मकसद नहीं होना चाहिए।

भगवान राम ने राज्य मोह, पिता व माता आदेश, सत्य का साथ,  आदि गुणो का अनुसरण करना बहुत मुश्किल काम है। कहा भगवान राम ने जब से पैदा हुए तब से लगातार राज्य व समाज की उन्नति के लिए के लिए हमेशा परेशानी का सामना करते हुए आगे बढ़ कर एक रामराज की परिकलपना को पूर्ण किया। आज हम लोगों में भाईचारा खत्म हो रहा है ,इसे दूर करना ही हमारा मकसद होना चाहिए । नारद मोह विश्व मोहनी विवाह का सटीक चित्रण किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष दीपक यादव ,अजय राय, अंकुश यादव, प्रवेश गंगवार, प्रमोद वर्मा ,ओम प्रकाश यादव ,नीतू प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, पंकज शर्मा व किसान कांग्रेस के महामंत्री उत्तराखंड महिपाल सिंह बोरा, मनोहर जोशी, विनोद जोशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!