दिनदहाड़े चोरो ने जेवरात के साथ घर से उड़ाई स्कूटी व एलईडी
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न03 में दिन दहाड़े एक घर से चोरो ने जेवरात के साथ स्कूटी व टीवी चोरी कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु कर दी है।
क्षेत्र के शांतिपुरी n03 में बेखौफ़ चोरो ने दिन दहाड़े दोपहर लगभग 1:15 बजे घर के अंदर रखी स्कूटी, व दिवार मे लगी 32 इंच एलईडी टीवी के साथ डेढ तोला जेवरात चोरी कर ले गये। ग्रह स्वामी तपस ने बताया की वह घर से कुछ दूरी पर नाई का काम करता है। वही पत्नी प्राइवेट स्कूल में काम करती है। तपस ने बताया की जब वह दोपहर 1:30 बजे भोजन करने के लिये घर पहुंचने पर पहुंचा तो उसने देखा कि घर पर अटैची का समान बिखरा पड़ा था जिसमे रखा 20 हज़ार रु कैश व लगभग डेढ तोला जेवरात, तथा घर के अंदर रखी स्कूटी संख्या UK06-AZ-8815 व दिवार में लगा 32 इंच एलईडी टीवी गायब है। तपस् ने बताया कि इससे पहले भी दीपावली के दूसरे दिन भी रसोई में रखे दो सिलेंडर भी चोरी हो गये थे।तपस ने इसकी तुरंत ही इसकी जानकारी पंतनगर पुलिस को दी गई।
वही पंतनगर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरु कर दी है।
फोटो। शांतिपुरी न03 मे चोरी कि वारदात मे बिखरा पड़ा समान
बोक्स में
शान्तिपुरी। क्षेत्र में बीते एक माह पूर्व भी रात्रि में शान्तिपुरी न02 मुख्य बाजार में चोरो ने तीन दुकानों का ताला तोड़कर एक ही दिन में चोरों ने हज़ारो की चोरी की थी। जिसका अभी तक कुछ भी पता नही चल पाया है। अब चोर इतने बेखौफ हो गये है कि दिनदहाड़े सड़क के किनारे घर से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है।