शांतिपुरी में अवैध अतिक्रमण पर गरजी जेसीबी
- ग्रामीणों ने अतिक्रमण की जद मे आ रहे अतिक्रमण को किया स्वयं ध्वस्त
- ग्रामीणों ने किया प्रशासन का सहयोग
शांतिपुरी। शांतिपुरी नंबर एक निवासी पूरन सिंह चौहान द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर लगाई गई पीआईएल से शांतिपुरी नo1, 2, 3,4, व जवाहरनगर मे शुक्रवार को भारी पुलिस बल के सम्मुख पुलिस प्रशासन लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने जेसीबी से अवैध अतिक्रमण पर ध्वस्त कर दिये। वही छुटपुट विरोध को छोड़कर ग्रामीणों ने प्रशासन का पुरा सहयोग किया।
ज्ञात है कि समूचे शांतिपुरी व जवाहर नगर में सड़कों पर अवैध अतिक्रमण मामले में शांतिपुरी नंबर एक निवासी पूरन सिंह चौहान द्वारा लगाई गई पीआईएल के बाद लोक निर्माण विभाग व तहसील प्रशासन लगातार नोटिस जारी कर ग्रामीणों को अतिक्रमण खाली करने के लिए कह् रहा था। जिस पर कुछ ग्रामीणों ने स्वयं ही अपने अतिक्रमण को तोड़कर सरकारी जगह खाली कर दी है। वहीं करीब 60% अवैध अतिक्रमण को शुक्रवार को पहुंची लोक निर्माण विभाग, तहसील प्रशासन वह भारी संख्या में मौजूद पुलिसबल ने दुकान, मकान एवं बाउंड्रीवॉल को तोड़कर लोक निर्माण विभाग की जगह को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है ।
वही तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण कुछ लोगों को अगले दो-चार दिनों में अपनी व्यवस्था कर अतिक्रमण को स्वयं हटाने का अल्टीमेटम दिया गया है । इस दौरान शांतिपुरी, नंबर तीन व चार में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण तोड़े जाने का विरोध किया और बगैर नोटिस के अतिक्रमण तोड़ने की बात भी कहीं। लेकिन अधिकारियों के समझाने पर बाद में वह भी अतिक्रमण खाली करने के लिए राजी हो गए। शुक्रवार को शांतिपुरी नंबर 1 शांतिपुरी नंबर 2 शांतिपुरी नंबर 3 व शांतिपुरी नंबर 4 में करीब 60% चिन्हित अवैध अतिक्रमण को प्रशासनिक टीम ने अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। जबकि शेष कुछ स्थानों पर चिन्हित एवं नोटिस जारी करने की कार्यवाही जारी है।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के एई प्रकाश लाल, कोतवाल आरएस डांगी, तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी, पटवारी मीनाक्षी गोस्वामी समेत भारी संख्या में पुलिस् बल मौजूद रहे।
अतिक्रमण के दायरे में आएगा उसे हर हाल में हटाया जाएगा। त्रिपाठी
गिरीश चंद्र त्रिपाठी तहसीलदार किच्छा ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने अपने नक्शे के अनुरूप जिन स्थानों को अतिक्रमण में चिन्हित किया है उसमें से करीब 60% जगह अतिक्रमण मुक्त कर दी गई है। जबकि शेष पर अभी चिन्हित एवं नोटिस जारी करने का कार्य त्वरित गति से जारी है जो भी अतिक्रमण के दायरे में आएगा उसे हर हाल में हटाया जाएगा।