ब्रेकिंग न्यूज
मेरे डेढ साल का कार्यकाल 10 साल पर भारी। विधायक बेहड़
  • मेरे डेढ साल का कार्यकाल 10 साल पर भारी। विधायक बेहड़
  • जीआईसी शांतिपुरी में विधायक बेहड़ ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ

शांतिपुरी। मेरे डेढ साल का कार्यकाल 10 साल पर भारी। यह बात क्षेत्रीय विधायक तिलकराज बेहड़ ने क्षेत्र के राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी के दो दिवशीय वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कार्याक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन के दौरान कही। विधायक तिलकराज बेहड़ ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर विद्यालय परिवार को बधाई देते हुये विद्यालय बाउण्ड्रीवाल के निर्माण को पांच लाख रूपये की दूसरी किस्त शीघ्र जारी करने व विद्यालय खेल मैदान के भरान एवं समतलीकरण को जिलाधिकारी के खनन न्यास निधि से कराने का भरोसा दिया।

फोटो। जीआईसी शांतिपुरी के वार्षिकोत्सव समारोह के उदघाटन से पूर्व विधायक निधि से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण करते विधायक तिलकराज बेहड़।

विधायक बेहड़ ने विद्यालयों में वर्तमान आवश्यकताओं के अनुरूप पठन पाठन को बेहतर बनाने के लिए जिला एवं प्रदेश में विभागीय अधिकारियों के स्तर पर मासिक समीक्षा एवं मॉनिटरिंग कराने आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में विधानसभा के सभी स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पूर्व विधायक बेहड़ ने 10 लाख रूपये की विधायक निधि से निर्मित विद्यालय की चारदीवारी के सौंद्रीकरण कार्य का लोकार्पण किया।

सम्बोधन करते मुख्य अतिथि विधायक तिलकराज बेहड़

अपने स्वागत संबोधन में विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। इस दौरान स्कूली बच्चों ने भगवान श्री गणेश व सरस्वती वंदना के साथ ही कुमांऊनी, गढ़वाली एवं देशभक्ति से प्रेरित रंगारंग सारंस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी प्रवक्ता एनपी सिंह ने किया।

फोटो। जीआईसी शांतिपुरी में आयोजित दो दिवशीय वार्षिकोत्सव समारोह में लोक नृत्य प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं।

कार्यक्रम में किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,  प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेस डॉ0 गणेश उपाध्याय, कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, भाजपा मण्डल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा, एसएमसी अध्यक्ष इन्दर मेहता, प्रधान चंद्रकला बिशन कोरंगा, कैलाश जोशी, सैनिक संगठन अध्यक्ष दिगम्बर प्रसाद जोशी, सेवानिवृत कैप्टन देवेन्द्र सिंह कोरंगा, सेवानिवृत कैप्टन कल्याण सिंह रौतेला, केडी जोशी, डा. बीसी भट्ट, एनएसएस शाह ,सुनील श्रीवास्तव, पीएन सिंह, रानी बसेड़ा, निहारिका पाण्डे, प्रभा राणा, प्रियांका रावत, अनिल कुमार, बृजेश गुप्ता, लीला देउपा व छात्र सीएम गोबिन्द सिंह कोरंगा मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!