ब्रेकिंग न्यूज
अतिक्रमण की चपेट से वेघर लोगो ने कि डॉ गणेश उपाध्याय मुलाकात

शान्तिपुरी। ग्राम सभा गडरियाबाग, तुर्गागौरी ग्राम सभा के अतिक्रमण की चपेट के तहत वेघर कर दर्जनों लोगों ने डॉ गणेश उपाध्याय प्रवक्ता उत्तराखंड कांग्रेस के आवास पर मुलाकात की। डा0 गणेश उपाध्याय ने इसी परपेक्ष में उप जिलाधिकारी कस्तूरबानंद मिश्रा से टेलीफोन में वार्ताकार कहां की जब डॉ लता उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य हुआ करती थी, जिला प्रशासन के माध्यम से 218 लोगों को पट्टे व आवास हम लोगों ने दिलवाने कार्य किया था। उन्होने निवेदन करते हुये मॉग कि की बहुत से लोगों को पट्टै व आवास भारत सरकार के माध्यम से स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें तुरंत आवंटन किया जाए ।

वही मानवता के आधार पर इन लोगों को वैकल्पिक तौर से कहीं ऐसा स्थान दिया जाए, जिससे इनके पढ़ रहे बच्चे शिक्षा के जो मौलिक अधिकार से वंचित न हो । अपनी जीवन निर्वाह चलाने के लिए जो पालतू जानवर रखे हैं, उन्हें भी सुचारू रूप से अपना जीवन निर्वाह करने का आसरा मिले।
डॉ उपाध्याय ने कहा कि वन निगम की चौकी जो की पक्की बनी है, उससे कुछ नहीं किया गया क्या सरकार ने चौकी को अतिक्रमण करने का पट्टा दिया है। जिस दिन अतिक्रमण की चपेट में इन लोगों को उजाडा जा रहा था, उसी समय मेरा देश ,मेरा माटी की कलश यात्रा भारतीय जनता पार्टी निकाल रही थी। उसमे बहुत से लोगों ने में सहभागिता भी की और उनसे कहा गया कि आपको नहीं उजाडा जाएगा । वह मंजर जब इन लोगों ने देखा अपने समान को नही समेट पाये। बीजेपी पार्टी की मानसिकता यह प्रदर्शित करती है कि इन पर मानवताओं का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा । ग्रामसभा गडरिया बाग है , यह सितारगंज विधानसभा क्षेत्र में आता है। जिसके कैबिनेट मिनिस्टर सौरभ बहुगुणा है उन्हें जरूर ध्यान रखना चाहिए। उत्तराखंड सरकार को तुरंत ही इन लोगों को जो कई वर्षों बसे है, इन्हें आवास व पट्टे आवंटन किया जाए । इसी परपेक्ष में यथाशीघ्र ही जिलाधिकारी उधम सिंह नगर से मिला जाएगा।
इस अवसर पर धर्मशंकट, तारा सिंह ,शरीफ अहमद ,सेवाराम ,रमेश कुमार, सादिलअली, प्रेम सिंह, बाबू, राकेश कुमार ,सुर्जन, खलील अहमद, वेदराम नरेश सक्सेना आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फोटो। कांग्रेस प्रवक्ता डा0 गणेश उपाध्याय से मिलते हुये अतिक्रमण की कार्यवाही से बेघर ग्रामवासी

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!