कृषि विभाग ने शांतिपुरी में लगाया किसान ईकेवाईसी शिविर
शान्तिपुरी। क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन शांतिपुरी नंबर 2 में कृषि विभाग के तत्वधान में प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा के नेतृत्व में किसान सम्मान निधि हेतू किसानो की केवाईसी व अन्य समस्याओं को लेकर एक शिविर लगाया गया।
शिविर में सहायक कृषि अधिकारी शिव दत्त पांडे एवं सीएससी सेंटर के प्रभारी मोहन सिंह कोरंगा ने सैकड़ो किसानों की किसान सम्मान निधि के किश्त न आने के कारणों इ-केवाइसी, बैंक सिंडिग,एवं नए किसानों के केवाईसी पंजीकरण करवा कर अन्य समस्याओं का समाधान किया। इस दौरान विमल कुमार चौहान, सावेज, चंचल सिंह रौतेला, हुकम सिंह कार्की, चंचल सिंह कोरंगा, नंदन सिंह बिष्ट, केशव पाखवाल समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे।
फोटो। शांतिपुरी नंबर दो में कृर्षि विभाग के शिविर में किसान सम्मान निधि हेतु -केवाईसी करवाते हुऐ किसान