जीआईसी शांतिपुरी में 40 छात्र-छात्राओं को बांटी निःशुल्क यूनिफॉर्म
शान्तिपुरी। आदर्श विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी में प्रदेश सरकार की ओर से कक्षा 6 से आठवीं तक के सभी छात्राओं को विद्यालय यूनिफॉर्म निःशुल्क बांटी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा व प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद्र ने संयुक्त रूप से छात्र-छात्राओं को विद्यालय गणवेश वितरित की। विद्यालय के प्रधानाचार्य नर बहादुर चंद्र ने छात्र-छात्राओं से विद्यालय गणेश को स्वच्छ रखने तथा सरकार से मिले इस निःशुल्क सहयोग का अपने शैक्षिक उन्नयन पर भरपूर लाभ लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकारी नियम के अनुरूप विद्यालय में छात्र-छात्राओं के प्रवेश अभी भी जारी हैं। जो भी अपेक्षित छात्र-छात्राएं निःशुल्क यूनिफॉर्म के लिए अपेक्षित होंगी इसके लिए पुनः डिमांड भेजी जाएगी।
इस दौरान सीनियर प्रवक्ता डॉ बीसी भट्ट, पीटीए अध्यक्ष विरेन्द्र कोरंगा, एनपी सिंह, अनंत चौहान, रानी बसेड़ा, प्रियंका व अनिल कुमार समेत छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
फोटो।राजकीय इन्टर कालेज शांतिपुरी में बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म वितरित करेत विद्यालय स्टाफ