ब्रेकिंग न्यूज
200 बच्चों ने किया उत्तरायणी मेले के ऑडिशन में प्रतिभाग

रिपोर्टर – मैडी कोरंगा

  • 13 व 14 जनवरी को है शांतिपुरी में उत्तरायणी मेला

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ मे 13 व 14 जनवरी 2024 को आयोजित होने वाले 2 दिवशीय उत्तरायणी मेले शांतिपुरी जवाहरनगर का आयोजको के द्वारा खाका तैयार कर लिया है। मेले की तैयारी को लेकर शांतिपुरी न०२ इंटर कॉलेज मे कुमाउनी डांस प्रतियोगितामिस शांतिपुरी के प्रतिभागियों  का ऑडिशन लिया गया। ऑडिशन के दौरान 18 टीमों के लगभग 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

ऑडिशन मे आये बच्चों मे उत्तरायणी मेले को लेकर उत्साह देखा गया। निर्णायक रूपा सुरकाली, नेहा ठाकुर कोरंगा, कविता तिवारी आदि ने बच्चों को डांस प्रतियोगिता के नियम व कार्यक्रम भी बेहतर बनाने के सुझाव भी दिये।

बच्चों की प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका। इंदर मेहता
शांतिपुरी। उत्तरायणी मेला कमेटी शांतिपुरी के अध्यक्ष इंदर सिंह मेहता ने कहा कि उत्तरायणी मेले में 13 जनवरी को  18 टीमो के बीच कुमाउनी संस्कृति को दर्शाते हुये कुमाउनी डांस प्रतियोगिता को जीतने के लिये जंग होगी। वही मिस शांतिपुरी भी उत्तरायणी मेले मे आकर्षण का केंद्र होगा। उत्तरायणी मेले मे बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। कमेटी मेंबरों, ग्रामीणों के सहयोग से हर वर्ष की भांति उत्तरायणी भव्य 2024 भी भव्य व शानदार होगा।

कोरियोग्राफर अंकित कुमार होंगे प्रतियोगिता के जज
शांतिपुरी।  उत्तराखंड के मशहूर कोरियोग्राफर अंकित कुमार इस बार उत्तरायणी मेले के निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। अंकित कुमार ने हाल ही में इंदर आर्या द्वारा गाया गाना गुलाबी शरारा को कोरियोग्राफ किया है जिसके हुक स्टेपो ने देश ही नही विदेशो में भी धूम मचा रखी है।

 

डांस प्रतियोगिता में 20 हज़ार, 11 हज़ार व 7 हज़ार का इनाम
शांतिपुरी। 2024 उत्तरायणी मेले में इस बार बच्चों के मनोबल को बढ़ाने के लिये कमेटी के द्वारा कुमाउनी डांस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता के लिये 20 हज़ार रु , द्वितीय विजेता को 11 हज़ार रु , व तृतीय  विजेता को 7 हज़ार रु वही मिस शांतिपुरी के लिये प्रथम विजेता को 5100 रु , द्वितीय विजेता को 3100 व तृतीय विजेता को 1100 रु का पुरुस्कार रखा गया है।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!