सैम मानेकशॉ स्कूल के 3 बच्चों ने कि आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई की परीक्षा पास
- सैम मानेकशॉ स्कूल के 3 बच्चों ने कि आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई की परीक्षा पास
शांतिपुरी। क्षेत्र के शांतिपुरी गेट जवाहरनगर स्थित सैम मानेकशॉ स्कूल के 3 छात्र छात्राओं ने आर्मी पब्लिक स्कूल दगसई हिमाचल प्रदेश की परीक्षा पास कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। अब ये तीनो बच्चे आर्मी पब्लिक स्कूल डगशई शिमला मे अध्यन करेंगे। वही सैनिक स्कूल परीक्षा पास करने वाले माही कोरंगा व गौरव कोरंगा भाई बहन है।
सैम मानेकशॉ स्कूल मे कक्षा 8 की छात्राये माही कोरंगा पुत्री ईश्वर सिंह कोरंगा जवाहरनगर व महिमा कोरंगा पुत्री विक्रम कोरंगा शांतिपुरी न०४ तथा कक्षा 5 के छात्र गौरव कोरंगा पुत्र ईश्वर सिंह कोरंगा जवाहरनगर निवासी है। वही तीनो बच्चे ने जवाहरनगर स्तिथ विकास् जोशी द्वारा संचालित वी०जे० डिफेन्स अकादमी मे सैनिक परीक्षा की तैयारी की थी। तीनो बच्चों ने अपनी कामयाबी का सेहरा,अपनी कड़ी मेहनत,विद्यालय परिवार, माता पिता के आशीर्वाद, और वी०जे० कोचिंग सेंटर संचालक विकास जोशी को दिया।
तीनो बच्चों की कामयाबी पर माता – पिता, परिवार, सैम मानेकशॉ स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर आर सी जोशी, को ऑर्डिनेटर अभिनव जोशी समेत विद्यालय स्टॉफ, क्षेत्रवासियो, जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की है।
भाई -बहन है माही और गौरव, घर मे खुशी का माहौल
शांतिपुरी। आर्मी पब्लिक स्कूल दगसई हिमाचल प्रदेश की परीक्षा पास करने वाले माही कोरंगा और गौरव कोरंगा भाई बहन है। दोनो के एक साथ सैनिक स्कूल मे परीक्षा पास करने पर परिवार मे खुशी का माहौल है।
माता -पिता ने कहा कि माही और गौरव ने सैनिक स्कूल की परीक्षा पास करने के लिये कड़ी मेहनत की है इसके साथ ही सैम मानेकशॉ स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर आर सी जोशी के मार्गदर्शन व जवाहरनगर मे वी०जे० कोचिंग सेंटर संचालक विकास जोशी के प्रयास से सम्भव हो पाया।