जवाहरनगर मे  रुद्रपुर ने पंतनगर को हराकर जीता उद्धघाटन मैच
जवाहरनगर मे  रुद्रपुर ने पंतनगर को हराकर जीता उद्धघाटन मैच
शांतिपुरी। स्वतंत्रता सेनानी गांव जवाहर नगर में शनिवार देर शाम को आयोजित दो दिवशीय कुमाऊं कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी एवं स्वतंत्रता सेनानी आश्रित दिवान सिंह बिष्ट व ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

फोटो- जवाहरनगर में आयोजित कुमाऊं कप वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते अतिथिगण
प्रतियोगिता का उदघाटन मैच रूद्रपुर स्टेडियम की टीम ने पंतनगर को लगातार 25-21 व 25-23 के दो सेटों में परास्त कर 2-0 से मैच जीत लिया। उदघाटन मैच के निर्णायक भुवन जोशी व नीरज बिष्ट रहे। जबकि आंखों देखा हाल नेशनल कमेंट्रटर लक्की चुफाल ने सुनाया।
मुख्य अतिथि दीवान सिह बिष्ट ने इस प्रकार की प्रेणादाई खेल प्रतियोगिताओं को क्षेत्रीय युवाओं के लिए सुनहरा मौका बताया।
वही ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता शेखर त्रिपाठी ने स्थानीय युवाओं से खेलों में रूचि लेकर अपने कैरियर को संवारने की अपील की।
इस दौरान खेल प्रेमी शंकर बिष्ट, मोहन कोरंगा लक्खा, जगदीश काण्डपाल, राजेन्द्र पटवाल, धीरज वर्मा, निर्वतमान प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा ललित काण्डपाल समेत दर्जनों दर्शक मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!