स्कूल व सड़को पर आवारा पशुओं का कब्जा
स्कूल व सड़को पर आवारा पशुओं का कब्जा
*रिपोर्ट – मोहन सिंह कोरंगा (मैडी)*
शांतिपुरी।अब शांतिपुरी स्कूलों मे बच्चों स्वागत स्कूल स्टॉफ नही बल्कि आवारा पशु करेंगे। क्योकि स्कूलों ,सड़को व किसान के खेतो मे आवारा पशुओं का कब्जा हो चुका है। यह बात शांतिपुरी न०२ के स्कूलों के गेट ओर स्कूलों के आगे बैठे और सड़को को घेरकर झगड़ते आवारा जानवरो के आतंक को देखकर साफ समझ सकते है।
आवारा जानवरो की संख्या और भारी भरकम शरीर को देखकर लोगो मे  डर का माहौल और आक्रोश है।
क्षेत्र शांतिपुरी जवाहर नगर मे आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ने से हादसे की संख्या बढ़ रही है वही राजकीय इंटर कॉलेज और कन्या हाई स्कूल के आगे और गेटो मे बच्चों का स्वागत करने के लिये आवारा पशु रोजाना खड़े रहते है। आवारा पशुओं के कारण बच्चे स्कूल जाते समय जानवरो के हटने तक  सड़को मे ही खड़े रहते है। आवारा जानवर किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचा रही है वही आवगमन करने वाले लोगो के लिये हादसों का सबब बनती जा रही है। बीते समय मे कई घटनाये आवारा जानवरो के कारण घटित हो चुकी है।
पहरा देते  किसान परेशान
शांतिपुरी। सरकार द्वारा गौशाला के लिये घोषणाये तो होती है पर गौशाला कब बनेगी यह सिर्फ जुमला ही रह गया है। आवारा जानवरो के कारण किसान रात भर फसलों को बचाने के लिये पहरा देने को मजबूर है। कई किसान जिनकी उम्र 60 से ज्यादा है वह भी रात को टॉर्च और डंडो के सहारे आवारा जानवरो से अपनी फसल को बचाने मे लगे है।
फोटो। शांतिपुरी स्कूल के आगे सडक घेरकर खड़े आवारा जानवर

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!