ब्रेकिंग न्यूज
शांतिपुरी न०४ मे खुली आंचल की नई डेयरी
  • शांतिपुरी न०४ मे खुली आंचल की नई डेयरी

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०४ शिवनगर उत्पादको की परेशानी को देखते हुये उधमसिंहनगर दुग्ध संघ के द्वारा आचल की नई दुग्ध डेयरी खोली गई। आँचल की नई दुग्ध डेयरी  का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दुग्ध डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान इंदर मेहता ने उत्पादको से दुग्ध संघ की विभिन्न योजनाओ, ऋण , साइलेज, भूसे पर सब्सिडी, केसीसी, बोनस् आदि के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

शांतिपुरी न04 मे आंचल की नई डेयरी का शुभारम्भ करते हुये डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता

दुग्ध उत्पादन उत्पादक् को आर्थिक तौर पर करता है मजबूत । इंदर मेहता 

शांतिपुरी। दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता ने कहा कि दुग्ध उत्पादन से उत्पादक आर्थिक तौर पर मजबूत होता है। आंचल दुग्ध की सरकारी डेयरी उत्पादको की समस्याओ को समझते हुये कई योजनाये चलाकर् उत्पादको की परेशानी को दूर करने का प्रयास कर रही है।वही कम्प्यूटरराइज मशीनों से दुग्ध की गुणवत्ता के साथ पारदर्शिता से उत्पादको का आंचल दुग्ध पर विश्वास कई गुना बढ़ा है। कहा कि दुग्ध उत्पादको को पशुओ के लिये दवाइयों, इलाज, व अन्य समस्याओ के लिये समय समय पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक लोगो से सरकारी आंचल डेयरी से जुड़ने की अपील की।

उत्पादको को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि दुग्ध डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता

इस दौरान पूर्व डायरेक्टर नेत्र सिंह देऊपा, समिति अध्यक्ष मालती देवी, सचिव रमेश आर्या, नवीन ताकुली, कुंदन दानू, क्षेत्र प्रवेक्षक नवीन चंद्र गरबाल, मार्ग प्रभारी किरण माझीला, दीपा जोशी, देवेंद्र टम्टा, लक्ष्मी देवी, आंनद टम्टा, जानकी देवी, पुष्पा पाल, मनोज आर्या, दीपक टम्टा, खड़क राम, पवन सिंह, बच्ची राम गोविंदी देवी आदि दर्जनों उत्पादक व ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो। शांतिपुरी न०४ मे आंचल की नई दुग्ध डेयरी का शुभारम्भ करते डायरेक्टर इंदर मेहता

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!