महिला समूहों को 12 लाख 50 हज़ार के बांटे स्वीकृति पत्र

महिला समूहों को 12 लाख 50 हज़ार के बांटे स्वीकृति पत्र
शांतिपुरी। क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक मे एग्री आउटरीच प्रोग्राम के तहत पंजाब नेशनल बैंक द्वारा स्वयं सहायता समूह को सूक्ष्म कारोबार मे सहायता प्रदान करने को लेकर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम मे शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुये महिला समूहों को सूक्ष्म कारोबार हेतु आसान प्रक्रिया द्वारा ऋण रूपी सहायता प्रदान कर रही है। कहा कि इस तरह के सूक्ष्म कारोबार से महिलाओ को आर्थिक व सामाजिक स्थिति मे मजबूती मिलेगी।
इस दौरान क्षेत्र के 5 महिला सहायता समूहों कन्हा जागृति, खुशी, सरस्वती , उमंग व गंगा महिला स्वयं सहायता समूहों को लगभग 12 लाख 50 हज़ार के स्वीकृति पत्र बांटे गये।
इस दौरान पीएनबी शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार, कमला पांडे महिला सखी, नीलम देवी, कविता कोरंगा,कृषि ऋण अधिकारी रोहित कुमार , रजनी ऋण अधिकारी, पूजा उपाध्याय, विजय भाकुनी, रूबी पंडित, कांति देवी, लक्ष्मण कोरंगा, राम प्रसाद आदि मौजूद थे।
फोटो। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 5 महिला समूहों को स्वीकृति पत्र बांटते हुये शाखा प्रबंधक कृष्ण कुमार