ब्रेकिंग न्यूज
अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय को दी श्रदांजलि

अटल बिहारी बाजपेई व मदन मोहन मालवीय को दी श्रदांजलि

किच्छा:– पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया ।

   👉 Job Alert

SAM MANEKSHAW GLOBAL SCHOOL मे नौकरी हेतू आवेदन की जानकारी के लिये निचे लिंक पर क्लिक करे।

👉  JOB APPLICATION FOR THE POST OF PRT AND TGT

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज महान विभूति अटल बिहारी बाजपेई और महामना मदन मोहन मालवीय की जन्म जयंती है।इस अवसर पर हम इन दोनों महान आत्माओं को याद करते हैं और उनसे जीवन में प्रेरणा लेकर प्रयास करते हैं कि हम सब भी उनके बताए मार्ग पर चलें! कंधे-से-कंधा लगाकर, कदम-से-कदम मिलाकर हमें अपनी जीवन-यात्रा को ध्येय-सिद्धि के शिखर तक ले जाना है। भावी भारत हमारे प्रयत्नों और परिश्रम पर निर्भर करता है।हम अपना कर्तव्य पालन करें, हमारी सफलता सुनिश्चित है।

कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई कुशल वक्ता के साथ साथ प्रखर लेखक, पत्रकार,कवि और कोमल हृदय के इंसान थे। देश के प्रति उनके भीतर गजब की देशभक्ति कूट कूट कर भरी हुई थी। वो विपक्ष में रहकर भी अपनी भूमिका बखूबी निभाते थे,उनके मुख से मृद शब्दो का ही प्रयोग होता था वो सत्तापक्ष से सवाल भी कुटीले अंदाज से करते थे और जब वो देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने विपक्ष की बात को हमेशा गंभीरता से लिया। जो उन्हे सब राजनेताओं से अलग रखती थी। अटल जी का किरदार इतना बड़ा था कि वो बड़ी से बड़ी बातो को भी कुटिल अंदाज में कविता के माध्यम से बयां कर दिया करते थे और अपने लोगो के गलत कार्यों की भी खुले मन से आलोचना करते थे।

कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनमोहन सक्सेना व वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन लाल खुराना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, महामंत्री गोल्डी गोराया, मुकेश कोली, देवेंद्र शर्मा, पूरन भट, सुरेंद्र चौधरी, धनीराम, कमलेश राठौर, विनोद कोली, चंदन जायसवाल, लता सिंह, आरती दुबे, शैल शुक्ला, रीता पांडे, सुनीता गंगवार, मुकेश राठौर, नंदू प्रजापति, हीरालाल प्रजापति, राम अवतार अग्रवाल, कविता मान, परमजीत सिंह, विशाल गुप्ता, जीत सिंह, मनजीत सिंह समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!