सैंट लामार्ट स्कूल के भावेश का भी आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई की परीक्षा पास
- सैंट लामार्ट स्कूल के भावेश का आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई मे चयन
शांतिपुरी। क्षेत्र के शांतिपुरी न02 सत्संग आश्रम स्थित सैंट लामार्ट सीनियर सेकेंड्री विद्यालय के शांतिपुरी न०१ निवासी छात्र भावेश कांडपाल पुत्र गोपाल दत्त कांडपाल ने भी आर्मी पब्लिक स्कूल दगसई हिमाचल प्रदेश की परीक्षा पास कर विद्यालय व क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
इससे माही क्षेत्र के ही माही कोरंगा, महिमा कोरंगा व गौरव कोरंगा का चयन भी आर्मी पब्लिक स्कूल दगसई हिमाचल प्रदेश के लिये हुआ है। अब ये सभी बच्चे आर्मी पब्लिक स्कूल डगशई शिमला मे अध्यन करेंगे।
भावेश कांडपाल ने भी जवाहरनगर स्थित विकास् जोशी द्वारा संचालित वी०जे० डिफेन्स अकादमी से कोचिंग कर आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई की परीक्षा की तैयारी की थी।
भावेश कांडपाल ने चयन किये जाने का अपन श्रेय अपने कड़े परिश्रम, माता -पिता के आशीर्वाद , सैंट लामार्ट विद्यालय, के साथ विशेषकर वी०जे० डिफेन्स अकादमी कोचिंग संचालक विकास जोशी को दिया।
वही सैंट लामार्ट विद्यालय के प्रबंधक प्रमोद वर्मा, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल, जनप्रतिनिधि, विद्यालय स्टाफ व वी०जे० डिफेन्स अकादमी संचालक विकास जोशी खुशी व्यक्त करते हुये शुभकामनाये दी।