भाजपा के 3 साल निराशाजनक
भाजपा के 3 साल निराशाजनक
शांतिपुरी। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने प्रदेश में भाजपा के तीन सालों के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विगत तीन साल बेमिसाल बता रही है जबकि भाजपा सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ बड़ा छल व गुमराह किया है तथा छात्र संघों के चुनाव नहीं करा कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है। स्वस्थ राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ चुनाव होता है।

प्रदेश में नौजवान रोजगार के लिए सड़कों पर भटक रहा है, जबकि 63000 पद उत्तराखंड में खाली पड़े हुए हैं। उत्तराखंड के नगर निगम व नगर पालिका वार्डो में सड़क पर गड्ढे ही गढ्डे दिखाई दे रहे हैं । आज स्कूल में अध्यापक नहीं , अस्पताल में डॉक्टर नहीं , पुलिस में कर्मियों के हज़ारों पर रिक्त हैं, महंगाई चरम पर है। व्यापारी परेशान, किसानों की फसल का भुगतान नहीं हो पा रहा है। आज उत्तराखंड का पूरा जनमानस सरकार के घोटालेबाजो से त्रस्त आ चुका है। आज पूरे उत्तराखंड में मात्र 91 लाख यूनिट बिजली प्रतिदिन पैदा होती है ,जबकि खर्चा 2 लाख यूनिट प्रति दिन आता है। हम प्रतिदिन 10 से 13 करोड़ की बिजली खरीद रहे हैं ।ऊर्जा प्रदेश का नारा देने वाली सरकार आज प्रदेश को उजड़ा प्रदेश बनने पर तुली हैं। 21 विद्युत परियोजनाएं भारत सरकार पर स्वीकृति के लिए विगत 11 सालो से इंतजार कर रही है। डबल इंजन की सरकार फेल हो चुकी है ,केवल हवाई धुआं छोड़ रही है। यदि इन योजनाओं को स्वीकृति मिल जाती तो प्रतिवर्ष हजारों करोड़ रूपया बिजली खरीदने में बचता और यह विकास कार्य में लगता। मुख्यमंत्री कहते हैं आज उत्तराखंड रजत जयंती मना रहा है, हमारा उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों से हर क्षेत्र में अव्वल रहेगा। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी ने अपने प्राणों की आहुति देकर इस राज्य की लड़ाई लड़ी, और आज आन्दोलनकारी अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस सरकार से हर तबके का आदमी परेशान है। मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में राज्य में विभागों का ढांचा तैयार कर विकास की बुनियाद रखी रोजगार मिलेगा, जांच आयोग बनाकर मालूम कर ले मात्र 10% भी नहीं होगा । आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी।
फोटो। डॉ गणेश उपाध्याय