चंद्रपुरी दुग्ध समिति के प्रथम आने पर किया सम्मानित

चंद्रपुरी दुग्ध समिति के प्रथम आने पर किया सम्मानित
शांतिपुरी। क्षेत्र की ग्राम न०४ दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति चंद्रपुरी को वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन 2025 मे अपने दुग्ध मार्ग मे उत्कृष्ट कार्य हेतू प्रथम स्थान प्राप्त किये जाने पर सचिव ईश्वर नेगी को सम्मानित किया। शांतिपुरी – पंतनगर मार्ग मे 26 समितियों मे चंद्रपुरी के अलावा शांतिपुरी न०३ दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति द्वितीय व कामधेनु दुग्ध सहकारी समिति न०२ को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर सिंह मेहता ने कहा कि दुग्ध उत्पादक के विश्वास और दुग्ध समिति सचिव की मेहनत से यह संभव हो पाया है।

पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट ने कहा कि दुग्ध उत्पादन से दुग्ध उत्पादको को परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने मे मदद मिलती है। सचिव ईश्वर सिंह नेगी की तरह ईमानदारी से कार्य एवं निष्पक्षता के साथ किये गये कार्य से दुग्ध उत्पादको को हौसला मिलता है। वही कार्यक्रम का संचालन मार्ग प्रभारी किरण माझीला ने किया।
इस दौरान दुग्ध संघ डायरेक्ट इंदर मेहता, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, गणेश दत्त जोशी, सुपरवाइज़र मुकेश सिरोही, मार्ग प्रभारी किरण माझीला, अध्यक्ष शेर सिंह कोरंगा, माधवानंद पांडे, प्रेम कोरंगा, कुंवर सिंह, शोभा जोशी, भगवती जोशी, पार्वती देवी, पीसी जोशी, प्रदीप रौतेला,लक्ष्मण सिंह, लक्ष्मण आर्या, हरी शंकर, रामचंद्र, अंकित, मनोज कुमार बुधानी, दीपा जोशी, मंजू देवी, हेमा पांडे, ईश्वर नेगी सचिव, यादवानंद प्रगानी, बलवंत रौतेला आदि मौजूद रहे।