चीनी मिल शुरु होने के बाद ही विधायक बेहड़ ने तोड़ा धरना
रिपोर्टर – मैडी कोरंगा
- किच्छा चीनी मिल में विधायक बेहड़ का धरना , अधिकारियो के फुले हाथ पैर,
- मिल शुरु होने पर विधायक ने तोड़ा धरना
- मिल बंद होगी तो फिर बैठूंगा धरने पर। विधायक बेहड़
किच्छा। शनिवार को उत्तराखंड उधमसिंहनगर के किच्छा में किच्छा चीनी मिल के शुरु ना होने पर विधायक तिलकराज बेहड़ समर्थको व किसानो के साथ सुबह 11 बजे से चीनी मिल के अंदर धरने पर बैठ गये। विधायक बेहड़ के धरने में बैठने से चीनी मिल के अधिकारियो के हाथ पाव फुल गये। दिन भर अधिकारियो के विधायक बेहड़ को मनाने व चीनी मिल शुरु करने की कोशिश का हाई- वोल्टेेज ड्रामा चलता रहा। उसके बाद भी विधायक चीनी मिल शुरु होने तक धरने मे बैठे रहे।
इन किसानो जिताकर विधायक बनाया है ना सरकार ने। इसलिये किसानो के लिये हमेशा लड़ाई लड़ता रहूँगा चाहे इसके लिये कई रात धरने पर बैठना पड़े। जब-जब चीनी मिल बंद होगी तब- तब किसानो के लिये धरने पर बैठूंगा
तिलकराज बेहड़ – विधायक किच्छा
धरने के दौरान विधायक तिलकराज् बेहड़ ने कहा कि 27 तारीख को बॉयलर की पूजा व 6 दिसम्बर 2023 को जल्दबाजी मे चीनी मिल का उद्धघाटन करना और चार दिन बाद भी मिल शुरु न हो पाना किसानो के साथ धोखा है। कहा चीनी मिल मशीनों के साथ गन्ना तोलने वाला कांटा भी खराब है और मिल के बाहर किसान गन्ना लेकर परेशान खड़ा है।
विधायक बेहड़ का आरोप था कि किच्छा चीनी मिल का गन्ना निकटवर्ती सितारगंज चीनी मिल को स्थानांतरित किया जा रहा है। साथ ही गन्ना किसान अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में दो दिन से मिल के बाहर ठण्ड में परेशान हो रहे है। किसानो के साथ मिल प्रशासन धोखेबाज़ी कर रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
प्रदेश प्रवक्त्ता कांग्रेस डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि चीनी मिल द्वारा इस बार जिस तरह का रवैया अपनाया गया है,उससे किसानो में जबरदस्त आक्रोश है। यदि समय रहते चीनी मिल शुरू नहीं हुई तो किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
धरने में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कुमार कोली, नगर अध्यक्ष भूपेंदर चौधरी, एनयू खान, गुड्डू तिवारी, प्रदेश प्रवक्त्ता गणेश उपाध्याय, नज़ाकत खान, लियाकत अंसारी,गौरव बेहड़, अक्षय बाबा,दिलीप सिंह बिष्ट, ओम प्रकाश दुआ सहित तमाम किसान और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
चीनी मिल शुरु होने पर विधायक बेहड़ ने किया धरना समाप्त
वहीं देर सांय चीनी मिल के शुरु होने व अधिकारियो के चीनी मिल लगातार चलने के आश्वाशन के बाद विधायक बेहड़ ने धरना समाप्त किया। उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर चीनी मिल फिर बंद होगी तो वह एक बार फिर धरने में बैठेंगे।