ब्रेकिंग न्यूज
जाने कहा होगी 11 फरवरी को नशे के खिलाफ क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़
    • 18 वर्ष से 70 साल से ज्यादा महिला- पुरुष लेंगे मैराथन मे भाग
    • रविवार 11 फरवरी  सुबह 7 बजे जुम्बा व एक्ससाइज व 8 बजे से होगी दौड़

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ मे ग्रीन क्लब शांतिपुरी के तत्वधान में मुख्य आयोजक अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग शेखर त्रिपाठी की अगुवाई व ग्रीन क्लब शांतिपुरी टीम द्वारा  मुहिम नशे के खिलाफ के तहत आयोजित क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ का फाइनल खाका तैयार हो चुका है।क्षेत्र मे पहली बार हो रही क्रॉस कंट्री दौड़ 11 फरवरी रविवार  सुबह 7 बजे जुम्बा व एक्ससाइज के बाद 8 बजे से दौड़ प्रारम्भ होगी।  5 किमी और 10 किमी दौड़ के लिये लगभग 300 से ज्यादा महिलाओ व पुरुषों ने प्रतिभाग कर रहे है।

जिसमे 200 से ज्यादा पुरुष व 80 से ज्यादा महिला प्रतिभागी मैराथन दौड़ने के लिये तैयार है। शनिवार को  के शांतिपुरी न०२ मे ग्रीन क्लब शांतिपुरी के तत्वधान मे कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग शेखर त्रिपाठी की अगुवाई मे क्रॉस कंट्री मैराथन के प्रतिभागियों को ग्रीन शांतिपुरी की टी- शर्ट प्रदान की गई और रूट चार्ट की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम मे 60 साल से ज्यादा दौड़ मे लगभग 1 दर्जन से ज्यादा बुजुर्ग पुरुष भी सहभागिता कर रहे है।

ये है 5 किमी की मैराथन दौड़ का रूट (ब्लू लाइन)

ब्लू लाइन से 5 किमी मैराथन दौड़ का रूट चार्ट

स्टार्ट पॉइंट – शांतिपुरी न02 खेल मैदान – न02 चौराहा- शांतिपुरी न03 मोड़- शांतिपुरी न03 पान सिंह बिष्ट के घर से यू टर्न – सीसी रोड से – आंनदपुर मनोहर जोशी के घर के पास से टर्न – शांतिपुरी न02 चौराहा – शांतिपुरी न02 खेल मैदान –फिनिशिंग पॉइंट

 

ये है 10 किमी मैराथन दौड़ का रूट (रेड लाइन)

10 किमी मैराथन दौड़ का रूट चार्ट रेड लाइन

स्टार्ट पॉइंट – शांतिपुरी न02 खेल मैदान – न02 चौराहा- शांतिपुरी न03 मोड़-  शांतिपुरी न04 मोहित पांडे घर से यू टर्न – जय ग्राम से यु टर्न – 12 घर  से आंनदपुर मनोहर जोशी के घर के पास से टर्न – शांतिपुरी न02 चौराहा – शांतिपुरी न02 खेल मैदान –फिनिशिंग पॉइंट

 

शेखर त्रिपाठी मुख्य आयोजकयह मैराथन दौड़ नशे से दूरी के लिये जागरूकता मुहिम
शांतिपुरी। ग्रीन क्लब शांतिपुरी से क्रॉस कंट्री मैराथन के मुख्य आयोजक शेखर त्रिपाठी ने बताया कि यह क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ सभी वर्गो खासकर युवाओ में बढ़ रहे नशे के खिलाफ एक मुहिम है। कहा कि जिस तरह से युवा वर्ग मे जिस तरह से नशा फैल रहा है वह युवाओ और उनके परिवार के वर्तमान व आने वाले भविष्य के लिये अत्यंत घातक है। यह मैराथन सभी वर्गो के लिये नशे से दूर रहने की एक जागरूकता की मुहिम है। कहा कि उन्हे आशा है कि इस तरह मे आयोजन से लोग मे नशे से दूर रहने जागरूकता आएगी।

महिला पुरुष बुजुर्ग हर वर्ग मे इस मैराथन को लेकर जबरदस्त उत्साह।

शांतिपुरी। शांतिपुरी मे आयोजित हो रही क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ के लिये पिछले लगभग एक महीने से महिला पुरुष बुजुर्ग हर वर्ग मे जबरदस्त उत्साह है। 31 जनवरी मे मैराथन के लिये फॉर्म की अंतिम तिथि होने के बावजूद भी लोगो का अभी तक भी रेस मे भाग लेने का जज्बा कम नही हो रहा है। रेस मे 300 से ज्यादा महिला पुरुष बुजुर्ग भाग ले रहे है।

वोलिंटियर ,ड्रोन व कैमरो से होगी निगरानी

शांतिपुरी। शांतिपुरी में आयोजित क्रॉस कंट्री मैराथन दौड़ की निगरानी ग्रीन क्लब सदस्यों, वोलिंटियर , ड्रोन व कैमरो के माध्यम से की जाएगी। वही 10 किमी दौड़ के दौरान शांतिपुरी न04 मोहित पांडे के घर से यु टर्न करने के दौरान प्रतिभागियों को टोकन दिया जायेगा जिससे की निष्पक्षता बनी रहे। इस दौरान जगह जगह पर वॉलिंटियर, प्रतिभागियों के लिये पानी, जूस, मेडिकल, आदि की सुविधा होगी।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!