खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता मे धन सिंह कोरंगा ने जीता सिल्वर

खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता मे धन सिंह कोरंगा ने जीता सिल्वर
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ सत्संग आश्रम निवासी दिव्यांग खिलाडी धन सिंह कोरंगा ने खेल महाकुम्भ देहरादून मे पैरा व्हीलचेयर बैटमिंटन प्रतियोगिता मे सिल्वर मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं मे कार्यरत धन सिंह कोरंगा अपने खेल और साहस से लगातार अपनी शारीरिक अक्षमता को हराकर कई बार क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके है।क्षेत्रीय ग्रामीणों और नैनीताल दुग्ध संघ लालकुआं के समस्त कर्मचारियों ने धन सिंह कोरंगा की कामयाबी पर खुशी व्यक्त करते हुये बधाई दी।
फोटो।खेल महाकुम्भ मे जीते हुये सिल्वर मेडल के साथ धन सिंह कोरंगा