शांतिपुरी विद्युत कैंप मे हुआ विद्युत संबंधी समस्या का निराकरण
शांतिपुरी विद्युत कैंप मे हुआ विद्युत संबंधी समस्या का निराकरण
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ मे विद्युत् विभाग द्वारा कैंप लगाया गया। कैंप का शुभारम्भ एस० डी० ओ० किच्छा दिनेश चंद्र गुरुरानी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा ने किया। कैंप भी अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों की बिजली समस्याओ को विस्तारपुर्वक
और ग्रामीणों के बकाया बिल, नये कनेक्शन, बिल सुधार, व अन्य बिजली से संबंधित समस्याओ का निराकरण भी किया गया।
इस दौरान अधिशाषी अभियंता किच्छा संजय कुमार तिवारी, अकांटेंट सचिन कश्यप,कार्यालय सहायक दिनेश चंद्र ध्यानी, जेई प्रदीप खाती, मुन्ना त्रिपाठी, मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा, शेर सिंह, तारा सिंह कोरंगा, जीवन पाठक, गोविंद शर्मा, पूरन लाल वर्मा, ललित सिंह, सुरेश पाठक, नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, आदि मौजूद थे।
फोटो। शांतिपुरी मे विद्युत् कैंप मे ग्रामीणों की समस्या सुनते अधिकारी