वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सैंट लामार्ट कर बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सैंट लामार्ट कर बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
शांतिपुरी । वन यूके एयर स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर के एवर ग्रीन स्कूल बेरीपड़ाव में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के एन सी सी कैडेट्स ने एन सी सी कैंप 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।वॉलीबॉल चैंपियनशिप पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ ड्रिल प्रदर्शन पुरस्कार भी सेंट लामार्ट कैडेट्स ने जीता।

इसके अलावा 10 कैडेट्स ने आधे-आधे घंटे के फ्लाइंग सेशन में प्रतिभाग किया, बाकी 19 कैडेट्स को भी आने वाले दिनों में उड़ान भरने का मौका मिलेगा और 29 कैडेट्स को रेंज फायरिंग करने का भी अनुभव प्राप्त हुआ। मुख्य अतिथि डॉ एस के कश्यप और कमांडिंग ऑफिसर विवेक रावत ने कैडेट्स को पुरुस्कृत किया।
स्कूल परिसर में कैडेटों और उनके प्रशिक्षक का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद वर्मा, अकादमिक निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रिंसिपल ब्रिज मोहन कुनियाल, बीसीए मनीष पांडे, एमएस बिष्ट, अंकित पाठक आदि रहे।
फोटो।शांतिपुरी सैंट लामार्ट विद्यालय के बच्चे विजयी ट्रॉफी के साथ