हल्द्वानी ने खटीमा को हराकर किया ग्रामीण स्तरीय बॉलीबॉल ट्रॉफी पर कब्जा


हल्द्वानी ने खटीमा को हराकर किया ग्रामीण स्तरीय बॉलीबॉल ट्रॉफी पर कब्जा
शांतिपुरी। उधमसिंहनगर के ग्राम शांतिपुरी न०४ में आदर्श बॉलीबॉल क्लब के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण स्तरीय प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट ने हल्द्वानी व खटीमा की टीम से परिचय प्राप्त कर गया।

फाइनल का रण हल्द्वानी विजयी
फाइनल मैच में योगा पार्क हल्द्वानी ने खटीमा की टीम को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 25-22, 23-25, 15-12 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 15 हज़ार रु वही उपविजेता टीम को 7 हज़ार रु व ट्रॉफी प्रदान करते हुये कहा कि खेल खिलाड़ियों में अनुशासन, मानसिक व शारीरिक मजबूती के साथ टीम वर्क की भावना जगाता है।

इनका रहा बेहतरीन प्रदर्शन
मैन ऑफ द मैच राकेश धोनी, बेस्ट सेटर कमल, बेस्ट लिबरों लक्की, व मैन ऑफ द सीरीज रोहित चंद को दिया गया।
सेमीफाइनल की जंग
इससे पूर्व पहला सेमीफइनल खटीमा व बी डी गुरु शांतिपुरी के बीच खेला गया जिसमे खटीमा ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुये बीड़ी गुरु शांतिपुरी को हराया।
वही दूसरे सेमीफइनल में योगा पार्क हल्द्वानी ने रामनगर कान्या की टीम को से हराकर फाइनल में प्रवेश गया था।
कार्यक्रम का आँखों देखा हाल नेशनल कमेंटेटर लक्की चुफाल ने सुनाकर खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया। फाइनल मैच के निर्णायक मोहन लक्खा कोरंगा व गोविंद सिंह रहे।
इस दौरान ग्राम प्रधान रोहित तिवारी, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, भोला दत्त पांडे, गोविंद रौतेला, नेत्र सिंह टाकूली, राजेंद्र पटवाल, प्रताप कोरंगा, नवीन कोरंगा, अशोक जोशी, शुभम कोरंगा, वीरेंद्र सिंह, पंकज सिंह, योगेंद्र कोरंगा, ललित बिष्ट, मनोज सिंह, जीवन सिंह, किशोर रौतेला, नारायण सिंह, वीरेंद्र सिंह, कृष्णा रौतेला, नीरज रावत, रोहित कोरंगा, सुदर्शन सिंह बोरा, गोविंद मेहरा युकेडी, भूपाल सिंह कोरंगा व कमेटी मेम्बर मौजूद रहे।