हल्द्वानी मॉर्निंग क्लब ने गोलापर क्लब को हराकर जीता उद्धघाटन मैच
26 टीमें के बीच हो रहा है विजयी कप के लिये संघर्ष
शांतिपुरी/ जवाहरनगर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ग्राम जवाहरनगर के जवाहरनगर मंदिर प्रांगण में जवाहरनगर बोलीबॉल क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय 16-17 मार्च आल इंडिया बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वयोवृद्ध समाजसेवी पूरन लाल वर्मा , विशिष्ट अतिथि नेहा कोरंगा ठाकुर , वयोवृद्ध समाजसेवी दीवान सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष रेवाधर भट्ट व अन्य गणमान्य लोगो ने किया। मुख्य अतिथि पूरन लाल वर्मा ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिये बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम के उद्धघाटन मैच मे मॉर्निग बॉलीबॉल क्लब हल्द्वानी ने गोलापार क्लब को लगातार दो सेटो 15-7 से 15-11 हरा दिया।
नेशनल कमेंटेटर लक्की चुफाल का जलवा बरकरार्
मैच का आँखों देखा हाल सुना रहे नेशनल कॉमेंटेटर ललित लक्की चुफाल ने एक बार फिर अपनी कमेंट्री से मैच और दर्शकों मे रोमांच भर दिया। हर बार नई बात, नई शायरी और सभी नेशनल खिलाड़ियों से जुड़ी रोचक प्रोत्साहित जानकारी देकर लोगो में उत्साह भर दिया है।
31 हज़ार है प्रथम पुरुस्कार, 21 हज़ार द्वितीय पुरुस्कार
जवाहरनगर बॉलीबॉल टूर्नामेंट मे विजेता पुरुस्कार 31 हज़ार रुपये धीरज वर्मा के द्वारा, द्वितीय पुरुस्कार 21 हज़ार रुपये बाबा नीब करोरी प्रॉपर्टीज के द्वारा दिया जा रहा है।
इस दौरान उत्तराखंड बॉलीबॉल असोसिएशन जॉइंट सेकेट्री मोहन सिंह कोरंगा लक्खा, प्रधान संघ अध्यक्ष दीपा कांडपाल, क्षेपंस् पंकज कोरंगा, धीरज वर्मा, शुभम कुलेठा, जे पी उपाध्याय, शंकर भंडारी,भाजपा मंडल महामंत्री तारा सिंह कोरंगा,कै देवेंद्र कोरंगा, संजय रौतेला, कविता तिवारी, मोहित गोस्वामी, भूपेंद्र बिष्ट, हितेंद्र बिष्ट, दीपू गड़िया, आनंद विजय सिंह, पान सिंह, राजेंद्र पटवाल, प्रताप कोरंगा,ललित कांडपाल, जगदीश कांडपाल, धीरज पंत, कल्याण सिंह मटियानी, सुभाष जोशी, आदि मौजूद थे।