हर्षोउल्लास के साथ हुआ छठ पूजा का शुभारंभ

हर्षोउल्लास के साथ हुआ छठ पूजा का शुभारंभ
शान्तिपुरी। क्षेत्र के गोलगेट व नगला में छठ पूजा पर्व के शुभारंभ पर भाजपा नेता सुरेश गौरी और उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी हरीश जोशी ने छठ पूजा घाट पर पहुंचकर व्रतधारी महिलाओ व उनके परिवार को छठ पूजा की बधाई दी।वही ग्रामीणों ने हर्षोउल्लास के साथ सुरेश गौरी और हरीश जोशी का स्वागत किया।
इस भाजपा नेता सुरेश गौरी ने कहा कि छठ पर्व का पूर्वांचल समाज मे बहुत महत्व है, भगवान सूर्य की उपासना के साथ यह व्रत की शुरुआत होती है उनको अग्र देकर व्रत का समापन होता है। व्रतधारी सुहागिन महिलाये पुरी आस्था के साथ पति कि लम्बी उम्र के साथ बच्चों के अच्छे भविष्य के लिये सूर्य भगवान की उपासना कर छठ माई की पूजा करती है। वही उत्तराखंड आंदोलनकारी हरीश जोशी ने कहा कि छठ माई की पूजा से घर मे सुख शांति आती है।

शाम को छठ घाट स्थल पर व्रतधारी महिलाओं ने पारम्परिक ढंग से सजकर सिर पर कलश लेकर छठ पूजा स्थल में पहॅुचकर पूजा अर्चना की। छठ पूजा शुभांरंभ के दौरान महिलाओं, बच्चों, पुरूषो की भारी भीड उमड पडी। देर सांय महिलाओं द्वारा सुर्य की विधिवत उपासना की गई।
इस दौरान ध्रुव जोशी, हरीश जोशी, कमलेश कुमार, भुलाई प्रसाद, राजू यादव,रामविज यादव, सुन्दर आदि मौजूद रहे।
फोटो। नगला छठ पूजा घाट पर छठ पूजा मे शिरकत करते भाजपा नेता सुरेश गौरी