ब्रेकिंग न्यूज
जनता के बीच जाकर जनता के विकास कार्य पहली प्राथमिकता। तिलक राज बेहड़

रिपोर्टर: – मैडी कोरंगा

शांतिपुरी जनता के बीच जाकर जनता के विकास कार्य पहली प्राथमिकता। यह बात क्षेत्र विधायक तिलक राज बेहड़ ने शांतिपुरी नंबर 1,2 व जवाहरनगर में जनता दरबार मे दौरान जनता की समस्याओं को सुनते हुए कही।

फोटो। शांतिपुरी न02 जनता दरबार में जनसमस्याये सुनते हुये विधायक तिलकराज बेहड़

 विधायक बेहड़ ने क्षेत्र के ग्राम जवाहरनगर मे तथा शांतिपुरी न०१ मे सोनू कार्की के निवास व शांतिपुरी न०२ मे पंचायत भवन मे  जनता दरबार लगाकर जनता की समस्याये सुनते हुये कहा कि वह हमेशा ही जनता के बीच जाकर जनता की समस्याये दूर करने का प्रयास करते है।कहा कि उनकी पिछले वर्ष में की गई घोषणा पर कई जगह काम जारी है और कहीं पर वह पूरा हो चुका है।

शांतिपुरी न01 में जनसमस्याएं सुनते हुये विधायक तिलकराज बेहड़

उन्होंने कहा कि जनता की समस्या का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता है । और वह जनता कि समस्याओ को दूर करने के लिये वह हमेशा जनता के साथ खड़े हैं।
इससे पूर्व जवाहरनगर , शांतिपुर नंबर 1 और 2 में उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया।

 स्वागत के दौरान ग्रामीणों की ओर से किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, प्रधान प्रतिनिधि बिशन कोरंगा ने क्षेत्र की समस्याएं व अतिक्रमण को लेकर हो रही जनता की समस्याओं को विधायक के सामने रखते हुये ज्ञापन सौपे। वही ग्रामीणों ने भी सड़क, नाले पानी, खेत कटाव, पिचिंग आदि की समस्याओ को विधायक बेहद के सम्मुख रखकर् ज्ञापन सौपे।

फोटो। शांतिपुरी मे विधायक तिलकराज ने बेहड़ को ज्ञापन सौपते हुये क्षेत्रीय ज़नप्रतिनिधि

कार्यक्रम का संचालन बिशन सिंह कोरंगा ने किया।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष नारायण बिष्ट,प्रधान प्रतिनिधि बिशन कोरंगा, कैलाश जोशी, पूर्व सैनिक अध्यक्ष दिग्म्बर प्रसाद जोशी, कैप्टन देवेंद्र कोरंगा, कल्याण सिंह रौतेला, हयात सिंह कोरंगा, कुंदन दानू, सोनू कार्की, शेर राम नेता, भोला दत्त पांडे, जीवन कोरंगा, रॉकी टाकूली, नरेन्द्र राणा, उर्वा दत्त, जग्गू कार्की, कल्याण सिंह मतियानी आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार तक चीनी मिल सुरु ना होने पर धरने पर बैठूंगा। बेहड़
शांतिपुरी। विधायक तिलकराज बेहड़ ने कहा कि अगर शुक्रवार रात तक किच्छा चीनी मिल शुरु नहीं हुई तो किसानो के लिये फिर चीनी मिल के अंदर धरने मे बैठूंगा। कहा कि हारे हुये लोग चीनी मिल का सुभारम्भ करेंगे तो चीनी मिल तो शुरु होने से हारेगी ही।

फोटो। तिलकराज बेहड़ विधायक किच्छा

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!