ब्रेकिंग न्यूज
श्रीमद देवी भागवत कथा श्रवण से होती है कष्टों से मुक्ति।कपिल देव
  •  श्रीमद देवी भागवत कथा श्रवण में उमड़ी भक्तो की भीड़
शांतिपुरी / जवाहरनगर। श्रीमद देवी भागवत कथा श्रवण से होती है कष्टों से मुक्ति। यह बात क्षेत्र के ग्राम जवाहरनगर में  श्रीमती पार्वती पटवाल पत्नी स्व० श्री श्यामसुंदर पटवाल के नारायण निवास पर 22 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक आयोजित श्रीमद देवी भागवत महापुराण कथा के दौरान कथवाचक परम पूज्य बाल व्यास श्री कपिल देव महाराज ने श्रदालुओ को कथा सुनाने के दौरान कही।
फोटो। जवाहरनगर में श्रीमद देवी भागवत के दौरान कथा सुनाते कथवाचक व्यास कपिल देव महाराज
उन्होंने कहा कि जीवनधारा जीवन में किये गये अच्छे व बुरे कर्मो जीवनचक्र है जो जीवन के मोक्ष मार्ग की ओर चलने का रास्ता दिखाता है।
 वही सांय को श्रद्धालुओ द्वारा कीर्तन भजन के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
इस दौरान पार्वती देवी, जजमान राजेंद्र सिंह पटवाल पत्नी सुनीता पटवाल , कमल पटवाल,आराध्य (यश) पटवाल,  खड़क सिंह बोरा, लक्ष्मण मनराल,  चन्दन बिष्ट, पार्वती चंदौला, दीप्ती पटवाल, ममता पटवाल, अंजुला पटवाल, मंजू देवी,सुरज पटवाल,कनिका पटवाल, ताश्वी पटवाल, प्रिया पटवाल, हंशिका पटवाल,  कमला पटवाल, लता पटवाल, प्रवीन पटवाल,ममता बिष्ट, चित्रा बिष्ट, सरस्वती बिष्ट, दुर्गा बिष्ट,  हेमंत पटवाल, दीपा कांडपाल,  कमला नौलिया , खीमूली देवी, बीना मेहता, नरेन्द्र मनराल , हीरा मेहता , परिवारिक सदस्य व ग्रामवासी मौजूद रहे आदि सैकड़ो भक्तजन रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!