दुग्ध डायरेक्टर इंदर मेहता बताई कैबिनेट मंत्री बहुगुणा को दुग्ध उत्पादको की समस्याये
- दुग्ध उत्पादको की विभिन्न समस्याओ को लेकर की चर्चा
शांतिपुरी। दुग्ध संघ डायरेक्टर रुद्रपुर इंदर मेहता ने देहरादून मे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दुग्ध उत्पादको की विभिन्न समस्याओ को लेकर चर्चा की।
इंदर मेहता ने बताया कि उन्होंने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा को क्षेत्र मे कई जगह नई दुग्ध डेयरी खोले जाने की आवश्यकता व संभावनाये से अवगत कराते हुये कहा की नई दुग्ध डेयरी खोले जाने से दुग्ध का उत्पादन बढ़ेगा वही दुग्ध उत्पादको को दुग्ध देने के लिये अधिक दूर डेयरी जाने कि समस्याओ से निजात मिलेगी।
उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादको सरकारी आंचल डेयरी से जुड़ना चाहते है जिसे हम उत्पादको कि छोटी -छोटी समस्याओ को दूर कर उनका विश्वास जीतकर जोड़ सकते है। इंदर मेहता ने बताया कि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कई नई डेयरी खोलने कि सहमति दी है।