आंचल की छाव में वापस लौटे दुग्ध उत्पादक
आंचल की छाव में वापस लौटे दुग्ध उत्पादक
संवाददाता – मैडी कोरंगा
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम शांतिपुरी न०४ में शनिवार 16 मार्च को दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता के अथक प्रयास से बड़ी संख्या में दुग्ध उत्पादको ने प्राइवेट आंनदा डेयरी से नाता तोड़ आँचल डेयरी की छाव में आकर आँचल डेयरी में विश्वास जताया है। दुग्ध संघ डायरेक्टर इंदर मेहता ने फीता काटकर नई दुग्ध समिति का शुभारम्भ करते हुये डेयरी द्वारा संचालित डेयरी का विधिवत तरीके से आंचल डेयरी में विलय करते कि जिस तरह से सचिव आनंद सिंह कोरंगा बीते कई सालो से ईमानदारी और कड़ी मेहनत से उत्पादको को जोड़े रखा वह प्रसंसनीय है।
इंदर मेहता ने कहा कि आंचल अपने उत्पादको को एक परिवार कि तरह मानकर अच्छा मूल्य, सरकार की विभिन्न योजनाओं , पारदर्शिता, के साथ सब्सिडी, एरियर व बोनस आदि प्रदान कर रही है जो कि प्राइवेट डेयरी में नही दिया जाता है। कहा की वह लगातार कैबिनेट मंत्री व संबंधित अधिकारियो से लगातार बात कर उत्पादको की समस्याओ को दूर करने का प्रयास कर रहे है। पहले दिन नई आंचल डेयरी में 25 उत्पादको से लगभग 125 ली दूध का कलेक्शन किया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान राहुल तिवारी,पूर्व डायरेक्टर नेत्र सिंह देऊपा, अध्यक्ष त्रिलोक सिंह बिष्ट, सचिव आनंद सिंह कोरंगा, सुपर वाइजर नवीन, किरन माझीला, भास्कर जोशी, दरवान सिंह, किरन भट्ट आदि मौजूद थे।
फोटो। शनिवार को आंचल की नई डेयरी का शुभारम्भ करते हुये दुग्ध डायरेक्टर इंदर सिंह मेहता