ब्रेकिंग न्यूज
नगला बचाओ समिति ने कि एड पियूष पंत से मुलाक़ात
  • नगला बचाओ समिति ने कि वकील पियूष पंत से मुलाक़ात

शांतिपुरी। क्षेत्र नगला में अतिक्रमण को लेकर चल रही कार्यवाही की जानकारी व भविष्य में नगला को बचाने के लिये रास्ता निकलने के संबंध में नगला बचाओ समिति के सदस्यों ने नगलावासियो का मुकदमा लड़ रहे वकील एड0 पियूष पंत से मुलाक़ात की।

फोटो। वकील पीयूष पंत से नगला अतिक्रमण के सम्बन्ध मे चर्चा करते हुये नगलावासी

नगला बचाओ समिति सदस्य नारायण अरमोली ने बताया कि वकील एड0 पियूष पंत को नगला कि वर्तमान स्तिथि के बारे में विस्तार से बताया गया है। वही नगला को बचाने के लिये विभिन्न तरीको व राश्ता निकाले वाले को लेकर चर्चा की गई।
इस दौरान नारायण अरमोली, प्रकाश बिष्ट, सुनील रोहिल्ला, रामू बिष्ट, हरीश जोशी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!