नगला को बचाने के लिये धामी सरकार पूरी तरह गंभीर: शुक्ला

शांतिपुरी। नगला बचाने के लिये धामी सरकार पूरी तरह गंभीर। यह बात नगला में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कही। इससे पूर्व क्षेत्र के नगला में पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का जन्मदिन धूमधाम से बनाया।

भाजपा नेता महेन्द्र वाल्मीकि, नारायण अरमोली समेत ग्रामीणों ने फूलमालाओ व राजेश शुक्ला जिंदाबाद के नारों से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का स्वागत किया। इस बीच ग्रामीणों ने राजेश शुक्ला को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। ग्रामीणों को संबोधन करते हुये विधायक शुक्ला ने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एक षड्यंत्र के तहत नगला को उजाड़ने के लिए गलत रिट डाली गई थी और हाई कोर्ट को गुमराह गुमराह किया गया था जिसमें उस समय के प्रशासनिक अधिकारियों ने सही रिपोर्ट पेश नहीं की गई थी।

शुक्ला ने कहा कि उनके अनुरोध पर मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी ने नगला को नगरपालिका बनाया था और नगर पालिका तभी बनाई जाती है जब वहा नगर हो आबादी हो । यहां पर रह रहे लोग कई पीढ़ियो से रह रहे है।

कहा कि नगला को बचाने के लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है और जिस तरह मुख्यमंत्री धामी ने हाई कोर्ट में अलग से वकील भेजा है और मामले की खुद मॉनिटरिंग करी है, इस पर वह दावे से कहते हैं कि सरकार नगला को बचाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ धामी सरकार काम करेगी। नगला को बचाने के लिए इसका सर्वे जियोग्राफीक सर्वे ऑफ़ इंडिया के सर्वे से हो जिससे कि दूध का दूध व पानी का पानी हो।
फ़ोटो। नगला में ग्रामीणों को संबोधित करते पूर्व विधायक राजेश शुक्ला