26 जनवरी परेड से प्रतिभाग कर लौटे एनसीसी कैडेट का हुआ सैंट लामार्ट विद्यालय मे स्वागत

26 जनवरी परेड से प्रतिभाग कर लौटे एनसीसी कैडेट का हुआ सैंट लामार्ट विद्यालय मे स्वागत
शांतिपुरी। क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी के एनसीसी कैडेट विजय नाथ गोस्वामी का विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा की अगुवाई मे दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करने के बाद विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।
भिन्न स्तर पर तीन कैंपों में कड़ी मेहनत के परिणाम के बाद कैडेट्स का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिये किया जाता है, जिसमें 9वीं कक्षा के छात्र कैडेट विजयनाथ गोस्वामी को सफ़लता मिली | स्कूल के प्रबंध निदेशक प्रमोद वर्मा ने विजय नाथ गोस्वामी को मोमेंटो देकर सम्मनित किया तथा सभी विद्यार्थियों को अनुशासन के प्रति जागरूक किया तथा विजय नाथ से प्रेरणा लेकर अनुशासन के साथ आगे बढ़ते रहने हेतु शुभकमनाएं दी |
इस अवसर पर अकादमिक निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य बृज मोहन कुनियाल, , एनओ महेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष पांडे, अंकित पाठक और सभी शिक्षक और शिक्षिका और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे|
फोटो। शांतिपुरी के सैंट लामार्ट विद्यालय मे एनसीसी कैडेट का स्वागत करते हुये विद्यालय प्रबंधक