ब्रेकिंग न्यूज
मतदान दिवस पर नये वोटरों ने भरे दर्जनों नये वोटर आईडी फॉर्म
  • मतदान दिवस पर नये वोटरों ने भरे दर्जनों नये वोटर आईडी फॉर्म
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ मे प्राइमरी स्कूल स्तिथ मतदान केंद्र मे  14वे मतदान दिवस पर बीएलओ कुसुम पंत व गीता चंद के द्वारा  शांतिपुरी न०२ दर्जनों नये वोटरों ने नये मतदान पहचान पत्र  के साथ संशोधन पहचान पत्र  के फॉर्म भराये गये।
फोटो। शांतिपुरी न०२ मे मतदान दिवस पर नये वोटरों के वोटर आईडी के कार्ड भरते बीएलओ
इसके साथ ही ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बिशन सिंह कोरंगा की अगुवाई मे मतदान दिवस मतदाताओं द्वारा मतदान की शपथ ली गई।
मतदान दिवस पर शपथ लेते हुये ग्रामीण
बीएलओ गीता चंद, व कुसुम पंत ने मतदान को लेकर नये वोटरों के उपस्तिथ लोगो को जागरूक किया गया।
बोले 18 साल के नवयुवक , बनेगे देश की प्रगति  मे भागीदार
18 साल के नये नवयुवक वोटर करन दानू, हर्षित कोरंगा, दया अधिकारी, आर्यन रौतेला, वैशाली कोरंगा, पारस सिंह शाही ने कहा कि हमारे पहचान पत्र बनने के बाद आने वाले चुनाव मे वह अपने वोट का सही इस्तेमाल कर सही व्यक्ति को चुनकर देश की प्रगति मे अपनी सहभागिता निभाएंगे।
नये मतदान कार्ड का फॉर्म भरते नये मतदाता
इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिशन कोरंगा, भगत कोरंगा, सचिन कोरंगा, बीएलओ गीता चंद, कुसुम पंत नव युवक मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह, दया अधिकारी, उमेश जोशी, भावना रौतेला, मनीष दसौनी, श्रेया मेहता,पारस सिंह शाही, बबलू जोशी, करन दानू, हर्षित कोरंगा, दया अधिकारी, आर्यन रौतेला, वैशाली कोरंगा आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!