ब्रेकिंग न्यूज
न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में खिलाडियों ने दिखाई प्रतिभा

रिपोर्टर – मैडी कोरंगा

 किच्छा/शान्तिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न02 खेल मैदान में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय  बंडिया खेल महाकुंभ 2023 का आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा तथा आयोजक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

मुख्य अतिथि  डॉ गणेश उपाध्याय ने खेल महाकुंभ के शांतिपुरी ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने पर इसे ग्रामीण प्रतिभाओं के लिए बेहद लाभकारी बताया तो वही पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कोरंगा ने न्याय पंचायत स्तर से आये प्रतिभागियों का स्वागत कर हौसला बढाया।

फोटो। शान्तिपुरी में न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का दीप जलाकर शुभारंभ करते अतिथिगण।

 

 

 

 

 

 

 

शांतिपुरी सार्वजनिक खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग की लंबी कूद में मोहम्मद आयाम गुरुकुल किच्छा प्रथम, हर्षित पांडे सैम  मानिक शॉ स्कूल द्वितीय व मोहम्मद आसिफ गुरुकुल किच्छा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 वर्ष से आयु वर्ग गोला फेंक में गुरुकुल किच्छा के मोहम्मद आयाम ने प्रथम, सैम मॉनिक शॉ से दीपक सिंह राणा द्वितीय तथा सेंट लमार्ट स्कूल शान्तिपुरी कलपेश पाठक ने तीसरे स्थान पर रहे।

इसी प्रकार अंडर 17 आयु वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर किच्छा के अंशु कुमार प्रथम, गुरुकुल किच्छा के रमन दीप सिंह द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के मोहित कोरंगा तीसरे स्थान पर रहे।800 मी अंडर-17 मे उमेश कृष्णा मंचेंट किच्छा ने प्रथम, मनदीप सिंह सरस्वती विद्या मंदिर ने द्वितीय, विजेंद्र कृष्णा मर्चेंट तृतीय , स्थान प्राप्त किया।60 मी अंडर -14 मे प्रथम स्थान रेशू किच्छा, द्वितीय स्थान कृष्णा सैम मानेक शा शांतिपुरी  , तृतीय स्थान गौरव पाण्डा सेंट लामार्ट शांतिपुरी ने प्राप्त किया।
अंडर-17 के 1500 मीटर दौड़ में कृष्ण मर्चेंट किच्छा के उमेश प्रथम एचएमजे सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी के चेतन द्वितीय तथा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज किच्छा के मनदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 लंबी कूद में सेंट पीटर किच्छा के यथार्थ प्रथम, सैम मानिक शॉ शांतिपुरी के नमन सिंह नेगी द्वितीय तथा जीआईसी शांतिपुरी के पंकज पांडे तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर 17 गोला फेक में सेंट पीटर किच्छा के यथार्थ मेहरा प्रथम, जीआईसी शांतिपुरी के रजत  दियाराकोटी आयोजक द्वितीय तथा गुरुकुल किच्छा के श्रेष्ठ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 400 मीटर दौड़ में सरस्वती विद्या मंदिर किच्छा के अंशु कुमार प्रथम, सेंट पीटर किच्छा के शशि प्रताप सिंह द्वितीय तथा ग्रेट मदर टेरेसा शांतिपुरी के आदित्य मेहता तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-17 100 मीटर दौड़ में गुरुकुल किच्छा के समीर प्रथम, गुरुकुल किच्छा के रमनदीप द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के मोहित कोरंगा तृतीय स्थान पर रहे। जबकि 17 वर्ष आयु वर्ग की 3000 मीटर दौड़ में एचपीएस किच्छा के परमवीर प्रथम सरस्वती विद्या मंदिर शांतिपुरी के चेतन मनराल द्वितीय तथा राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी के कृष्णा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सभी विजयी प्रतिभागियों को आयोजक विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज शांतिपुरी ने मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान  कार्यक्रम का संचालन नेत्रपाल सिंह ने किया वही प्रधान चंद्रकला विशन कोरंगा, कैलाश जोशी, प्रधान रोहित तिवारी, प्रभारी प्रधानाचार्य पीएन सिंह, पीटीआई नवीन भट्ट, पीटीए अध्यक्ष विरेन्द्र कोरंगा, इंदर मेहता, चिदंबर जोशी, प्रेमा बोहरा, हेमा टाकुली, दीपा जोशी, अनन्त चन्याल, यशवन्त सिह, पूजा रौतेला, गोबिन्द सिह कोरंगा, प्रकाश मिश्रा, एनपी सिंह, भारत सिंह, डॉ बी0सी0 भट्ट, फकीरचंद, राजेंद्र शर्मा, रानी बसेड़ा, कालड़ा उमेश चंद पांडे, नवयुवक मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह कोरंगा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं प्रतिभागी मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!