शांतिपुरी न04 में ओपन बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 24 फ़रवरी ( कल) से
- शांतिपुरी न04 में ओपन बॉलीबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ 24 फ़रवरी ( कल) से
शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०४ में आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ के तत्वाधान में 24 और 25 फरवरी 2024 को दो दिवसीय ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम का शुभारम्भ 24 फरवरी शनिवार को सुबह 9:30 बजे से होगा।
जानकारी देते हुये आदर्श क्लब सदस्य यशु कोरंगा ने बताया कि ओपन बॉलीबोल टूर्नामेंट में खटीमा, रुद्रपुर, हल्द्वानी, बाजपुर, रामनगर, हल्दुचौड़, शांतिपुरी, जवाहरनगर, किरतपुर रुद्रपुर, सूर्यनगर, किच्छा, शांतिपुरी न०२, बिंदुखत्ता, आदर्श कलुब न०४, ब्रदर्स क्लब न०४, लगभग 20 टीमे भाग ले रहे है।
प्रधान रोहित तिवारी, यशु कोरंगा, प्रताप कोरंगा, जीवन कोरंगा, नवीन कोरंगा, नेत्र सिंह , राजेंद्र पटवाल , ललित बिष्ट, किशोर रौतेला, ईश्वर टाकूली, पंकज कोरंगा, तारा सिंह पांडा, नीरज रावत, समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
21 हज़ार रु है विजेता पुरुस्कार
शांतिपुरी। आदर्श क्लब शांतिपुरी न०४ के तत्वाधान में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट विजेता को ट्रॉफी व 21 हज़ार का पुरुस्कार व उपविजेता को ट्रॉफी व 15 हज़ार का पुरुस्कार दिया जायेगा।
बच्चो कि प्रतिभा निखारते है इस तरह के टूर्नामेंट
शांतिपुरी। समाजसेवी प्रताप कोरंगा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नही है। इस तरह के टूर्नामेंट ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की प्रतिभा को निखारने व बच्चों को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकता है। बॉलीबॉल टूर्नामेंट को लेकर ग्रामीणों, युवाओ मे काफी उत्साह है।