शांतिपुरी न०४ में ग्रामीण व अखिल भारतीय स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता से 19 मार्च (कल) से

शांतिपुरी न०४ में ग्रामीण व अखिल भारतीय स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता से 19 मार्च (कल) से
शांतिपुरी। उधमसिंहनगर जिले के ग्राम शांतिपुरी न०४ मे आदर्श बॉलीबॉल क्लब शांतिपुरी न०४ के तत्वाधान मे ग्रामीण व अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी देते हुये ग्राम प्रधान रोहित तिवारी ने बताया कि 19 मार्च 2025 बुधवार को ग्रामीण स्तरीय एकदिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्धघाटन मैच सुबह 10 बजे और फाइनल मैच सांय 6 बजे खेला जायेगा। ग्रामीण स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का प्रथम पुरुस्कार 11 हज़ार रुपये तथा द्वितीय पुरुस्कार 7 हज़ार रुपये दिया जायेगा।
वही अखिल भारतीय बॉलीबॉल का उद्धघाटन मैच 20 मार्च 2025 गुरुवार को सुबह 10 बजे और फाइनल मैच शुक्रवार 21 मार्च 2025 सांय 6 बजे खेला जायेगा। अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 51 हज़ार रु व द्वितीय पुरुस्कार 31 हज़ार रु दिया जायेगा।