ब्रेकिंग न्यूज
सैंट लेमार्ट मे सलिल हाउस मारी बाज़ी, वार्षिकोत्सव सम्पन्न
  • सैंट लेमार्ट स्कूल मे सलिल हाउस मारी बाज़ी, वार्षिकोत्सव सम्पन्न

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ स्थित सैंट लेमार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे 3 दिवशीय वार्षिकोत्सव पुरुस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति 2023-2024 मे भी कक्षावार व सदनो के मध्य बास्केटबॉल, हैंडबॉल, कबड्डी, दौड़, स्पून रेस , रस्सीखीच आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

प्रतियोगिता मे सलिल सदन ने प्रथम, पृथ्वी सदन ने द्वितीय, व अग्नि सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक प्रमोद वर्मा, शैक्षिक निदेशक उमेश सिंह बोरा, प्रधानाचार्य बृजमोहन कुनियाल आदि ने बच्चों को मेडल व पुरुस्कार वितरित कर शुभकामनाये दी।

 

कार्यक्रम का  शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक प्रमोद वर्मा ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रमोद वर्मा ने कहा कि खेल हमारी शारीरिक व मानसिक विकास के लिये उतना ही महत्वपूर्ण है जितनी की शिक्षा। खेल से हमे अनुशाशन, धैर्य, आपसी भाईचारा की भावना सिखने को मिलती है। इसलिये हमे खेल को महत्व देने के साथ ही अपने शैक्षिक प्रदर्शन को भी बेहतर करना चाहिये।

इस दौरान खेल प्रशिक्षक खुशाल सिंह कोरंगा, महेंद्र सिंह बिष्ट, मनीष पांडे, रानी, के साथ गीता अधिकारी, दीक्षा पांडे, योगिता कोरंगा, सावित्री रौतेला, जेम्स शाह, राजेंद्र मेर, आशा कार्की, भारती सूंठा , शिखर पांडे, सुमित्रा घोष आदि मौजूद रहे।

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!