ब्रेकिंग न्यूज
समाजसेवी नारायण कोरंगा का क्षेत्र मे सड़क के गड्डे भरान की सेवा लगातार जारी
  •  भरतपुर, प्रेमनगर में भी समाजसेवी नारायण कोरंगा ने किया सड़क के गड्डे भरान 

शांतिपुरी। क्षेत्र के ग्राम न०२ भरतपुर, प्रेमनगर में समाजसेवी नारायण कोरंगा अपने खर्चो से लगातार सड़को के गड्डो को भरने का सराहनीय कार्य कर रहे है।
क्षेत्र के ग्राम भरतपुर में गोपाल रौतेला के घर के पास व प्रेमनगर में मुरलीलोन्  के पास सड़क में काफी बड़े गड्डे बने हुये थे। जिस पर कई दुर्घटनाये हो चुकी थी।

फोटो। शांतिपुरी भरतपुर में गड्डो का भरान करते समाजसेवी नारायण कोरंगा

ग्रामीणों की काफी दिनों से कि जा रही मांग पर समाजसेवी व पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारायण कोरंगा ने अपने खर्चे पर कुछ साथियो के साथ फावड़ा पकड़कर गड्डो का भरान कर दिया। इससे पहले आनंदपुर सत्यपुर में भी नारायण कोरंगा ने सडको के गड्डो का भरान किया। समाजसेवी नारायण कोरंगा द्वारा किये जा रहे सामजिक कार्य के लिये ग्रामीणों से प्रसंशनीय प्रतिकिर्या मिल रही है।

नारायण कोरंगा – समाजसेवी

 

सड़को में गड्डो से हो रहे है हादसे ,गड्डे भरान की कोशिश रहेगी जारी

शांतिपुरी। सड़को में गड्डो से हो रहे है हादसे ,गड्डे भरान की कोशिश रहेगी जारी। यह बात समजसेवी नारायण कोरंगा ने भरतपुर, प्रेमनगर में सडक के गड्डे भरान के दौरान कही। कहा की लगातार ग्रामीणों के द्वारा भरतपुर गोपाल रौतेला के घर के पास व मुरलीलोन के पास गड्डो से हादसे होने से गड्डो को भरने की मांग की जा रही थी। फिलहाल गड्डे भरने से कुछ समय तक समस्या का वैकल्पिक समाधान किया गया है।

 

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!