ब्रेकिंग न्यूज
सरस्वती अकादमी हल्द्वानी ने जीती बॉलीबॉल प्रतियोगिता
सरस्वती अकादमी हल्द्वानी ने जीती बॉलीबॉल प्रतियोगिता
शांतिपुरी। क्षेत्र के जवाहरनगर शांतिपुरी स्थित सैम मानेकशॉ स्कूल मे इंटर स्कूल बॉलीबॉल चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये मुख्य अतिथि  पूर्व दर्जा राज्य मंत्री डॉ गणेश उपाध्याय ने विद्यालय प्रबंधक कर्नल आर सी जोशी के साथ विजेता , उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुये कहा कि खेल हमारे शारीरिक व मानसिक मजबूती के लिये अत्यंत आवश्यक है। हमे पढ़ाई के साथ खेल को भी महत्व देना चहिये।
प्रतियोगिता मे हल्द्वानी, रुद्रपुर, किच्छा, शांतिपुरी समेत 11 टीमों ने भाग लिया था।
प्रतोयोगिता मे सरस्वती अकादमी हल्द्वानी ने प्रथम , गुरु नानक इंटर कॉलेज रुद्रपुर ने द्वितीय व एचएमजे सरस्वती विहार इंटर कॉलेज शांतिपुरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। वही विजेताओं को प्रथम पुरुस्कार (2100) व द्वितीय पुरुस्कार (1100) क्रांति क्लब शांतिपुरी सदस्य राजेंद्र पटवाल, सोनू कार्की, राजेंद्र टाकुली, अशोक जोशी , सुभाष जोशी, मनोहर कोरंगा के द्वारा दिया गया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधक कर्नल आर०सी० जोशी,  प्रभुदत्त जोशी, चेतन जोशी,  अभिनव जोशी, योगेंद्र कोरंगा,राजेंद्र पटवाल, सोनू कार्की, राजेंद्र टाकुली, अशोक जोशी , सुभाष जोशी, मनोहर कोरंगा आदि मौजूद रहे।
फोटो। जवाहरनगर स्थित सैम मानेकशॉ स्कूल मे विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुये मुख्य अतिथि व अन्य

Leave comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *.

error: Content is protected !!