देखे:- कहा के एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने कि सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास
- एक दर्जन से ज्यादा बच्चों ने कि सैनिक स्कूल की लिखित परीक्षा पास
शांतिपुरी। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल परीक्षा मे शांतिपुरी और जवाहरनगर, बिंदुखत्ता से 15 बच्चों ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की लिखित परीक्षा पास कर परिवार क्षेत्र, स्कूल का नाम रोशन किया है।
शांतिपुरी न०२ से अंशिका कोरंगा सेंट पीटर् , तन्मय कोरंगा, मनस्व सिंह कोरंगा संस्कृति इंटरनेशनल स्कूल ,
शांतिपुरी न०१ से ऋतिक चंद्र एचपीएस स्कूल, भावेश कांडपाल सैंट लामार्ट स्कूल, वंश चौहान सेंट पिटर् जवाहरनगर से अर्नव डिमरी केएसएम स्कूल, दिशा रावत सैम मानेकशॉ स्कूल, कुणाल कोश्यारी कैंपस स्कूल ,
गरिमा शर्मा सैम मानेकशॉ स्कूल, काजल मेहरा एचपीएस स्कूल , सुमित डिमरी सैंट लामार्ट, चार्वी नेगी दून अकादमी, ध्रुव कोरंगा डीपीएस व बिंदुखत्ता से सार्थक सम्मल एचपीएस स्कूल
ने सैनिक स्कूल की 28 जनवरी 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा दी थी और 14 मार्च 2024 को खुशिया लेकर आये रिजल्ट में सभी बच्चों ने लिखित परीक्षा को पास कर ली है।
उनकी इस कामयाबी पर माता पिता , विद्यालय, क्षेत्र व क्षेत्रवासियो मे खुशी का माहौल है।
विकास जोशी ने निभाई मार्गदर्शक की भूमिका
शांतिपुरी। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा पास करने मे 15 मे से 13 बच्चे (तन्मय कोरंगा व मनस्व सिंह कोरंगा को छोड़कर) सभी बच्चों ने क्षेत्र के जवाहरनगर गायत्री विहार फेस-१ स्थित विकास जोशी के मार्ग दर्शन मे वीजे डिफेन्स अकादमी में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
इससे पूर्व ही वीजे डिफेन्स अकादमी के ही सार्थक सम्मल और भावेश कांडपाल समेत 5 बच्चों का आर्मी पब्लिक स्कूल दगशई शिमला की भी परीक्षा मे भी चयन हुआ था। उनकी इन कामयाबी पर विकास जोशी ने शुभकामनाये देते वीजे उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि उन्होंने अपनी माता सावित्री देवी से धैर्य, अनुशासन व अपने पिता पूर्व सैनिक शम्भू प्रशाद जोशी से हमेशा कठिन परिश्रम, विनम्रता व पॉजिटिव सोच के साथ आगे बढ़ते रहने की शिक्षा पाई है।